मुस्लिम युवकों ने प्रसाद वितरण कर कायम की सौहार्द की अनूठी मिशाल

मुस्लिम युवकों ने प्रसाद वितरण कर कायम की सौहार्द की अनूठी मिशाल

  • पूर्व सभासद सगीर अहमद की अगुवाई में देवी भक्तों को बांटा प्रसाद

अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ

बांदा। साम्प्रदायिक सौहार्द की अनूठी मिशाल जनपद बांदा में हमेशा देखने को मिलती है। यहां का सौहार्द पूरे हिन्दुस्तान में जान व पहचाना जाता है। मुस्लिम पर्वों में जहां हिन्दु भाईयों द्वारा बढ़चढ़कर हिस्सा लिया जाता है तो वहीं हिन्दुसमुदाय के पर्वों में भी मुस्लिम भाईयों द्वारा बराबर प्रतिभाग किया जाता है। रविवार को नवरात्रि के समापन के अवसर पर देवी प्रतिमाओं के विसर्जन जुलूस में र्साहार्द की मिशाल अमर टाकीज चाराहा गूलरनाका में देखने को मिली। जहां पर पूर्व सभासद सगीर अहमद की अगुवाई में लगभग आधा सैकड़ा मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा पूरा दिन खासी मशक्कत करते हुए देवी भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया। पूर्व सभासद सगीर अहमद ने बताया कि हर वर्ष उनकी टीम द्वारा देवी प्रतिमाओं के विसर्जन जुलूस में मिलजुलकर देवी भक्तों को जहां प्रसाद वितरण किया जाता है तो वहीं उनको ठंडा पानी भी प्रदान किया जाता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ