- 17 अक्टूबर 2021 को दिल्ली में बाबा उमाकांत जी महाराज की भविष्यवाणी
मांसाहार के सेवन से कोरोना से कई गुना ज्यादा खतरनाक और तुरंत जान ले लेने वाली असाध्य बीमारियाँ आने की भविष्यवाणी करते हुए उज्जैन के त्रिकालदर्शी सन्त बाबा उमाकान्त जी महाराज ने 17 अक्टूबर 2021 को दिल्ली में दिए और यूट्यूब चैनल जयगुरुदेवयूकेएम पर प्रसारित सन्देश में बताया देखो मांस का सेवन जहर बनाता है शरीर के अंदर।
जैसे "झट मंगनी, पट ब्याह" ऐसे ही मर्ज हुआ नहीं कि सट्ट चले जायेंगे दुनिया संसार से
आपने अभी क्या बीमारियां देखी? कुछ नहीं। बीमारियां तो आगे आ रही हैं। कोरोना की सही दवा जल्दी नहीं खोज पाए लोग। यह तो कुछ नहीं, इसमें तो थोड़ा समय भी कोरोना हो गया तो कंट्रोल हो गया। लेकिन अगर मांसाहार बंद नहीं किया लोगों ने तो ऐसी-ऐसी बीमारियां आएगी की जैसे कहते हो "झट मंगनी, पट ब्याह" ऐसे ही, मर्ज हुआ नहीं कि सट्ट से निकल गए, चले गए। तारीख आज की आप नोट कर लो - 17 अक्टूबर 2021 को आपके दिल्ली में बोल के जा रहा हूँ- मांसाहार अगर नहीं बंद किया लोगों ने तो बहुत तकलीफ़, बहुत तरह की जान लेवा बीमारियां आएंगी।
अभी तक जो मांस, मछली, अंडा, शराब का सेवन किया उसके लिए प्रायश्चित करो, मांगो प्रभु से माफी
इसलिए संकल्प बनाओ की मांस नहीं खाएंगे। अभी तक आप खाये तो आप प्रायश्चित करो, प्रभु से गलती की माफ़ी माँगो, अंतर आत्मा की अपने सफाई करो।
जैसे शेर, सांप, बिच्छू, कुत्ता के जहर का असर देर से होता है ऐसे ही पशु-पक्षियों के मांस का भी असर देर से होता है
देखो अगर कुत्ता किसी को काट ले तो बड़ा मुश्किल, आदमी पागल हो जाता है। धीरे-धीरे असर जरूर करता है। कुत्ता के जुबान में जहर होता है। कीड़े लगे रहते हैं, उनको मार देता है चाट के। उसके चाटने से कीड़े मर जाते हैं। कुत्ता चाटकर अपने घाव के जख्म को ठीक कर लेता है। मनुष्य के अंदर सुबह की लार, थूक जो निकलता है, वह भी जहरीला होता है। कहते हैं जहर, जहर को काटता है। आप सुबह अपना थूक निकाल करके आंखों में ऐसे लगाते रहो, बहुत सी बीमारी, कीड़े जो नुकसान देने वाले हैं तो निकल जाएंगे। फिर आपको कमजोरी नहीं आएगी, रोशनी लगातार बनी रहेगी। अगर बच्चे की आदत डाल दो तो चश्मा लगेगा तो बहुत देर में लगेगा। 14, 16, 18 साल के बच्चों को फिर चश्मा नहीं लगेगा जो आजकल लग रहा है।
सांप के दांत, शेर के मूंछ के बाल, बिच्छू की पूंछ में जहर होता है, धीरे-धीरे असर करते हैं
सांप काट लेता है तुरंत असर नहीं होता। दांतो में जहर होता है, धीरे-धीरे असर करता है। 24 घंटे के अंदर एकदम से दिल-दिमाग में उसका जहर पहुंच जाता है। अगर दवा न कराओ तो मर जाता है। इसे ही शेर के मूंछ के बाल में जहर होता है। अगर उसका बाल लग गया तो उस समय मरेगा नहीं लेकिन सड़न पैदा कर देगा बदन में। जो बाल का असर खून के जरिए जाएगा कुछ दिन के बाद वह रोगी होकर मर ही जाता है। बिच्छू के पूंछ में जहर होता है। ये क्या खाते हैं? सांप भी मांसाहारी है, चूहा पकड़ लेता है। सांप शिकार के लिए रात को अंधेरे में निकलता है जहां पर उसको कोई देख ना सके। आदमी तो सांप से डरता है लेकिन सांप आदमी से डरता है। यही तो लीला है। निरंजन जाल पसारा। यह उसका जाल है कि एक दूसरे को देख कर डरते हैं। सांप आदमी के डर से इधर-उधर छुपके रहता है लेकिन उसी में शिकार करता है। उसके दांतों में जहर होता है, मांसाहारी है। कुत्ता, शेर, बिच्छू भी मांसाहारी है।
अपने हित-मित्रों, रिश्तेदारों से प्रार्थना करो कि आने वाली जानलेवा बीमारियों से बचने के लिए हो जाओ शाकाहारी
इन बातों को बताना पड़ता है। इसलिए संकल्प ही बना लो। अगर कोई मांस खाते हो आज से मांस नहीं खाना है, घर में न लाने देना है, बच्चों को भी नहीं खिलाना है। और जिन से आपका संबंध है, जिनके दु:ख-सुख में आपको दु:ख-सुख होता है जैसे सबको बताते हो कि भाई का लड़का या बहु के भैया या हमारे भैया अच्छे ओहदे पर चले गए, कलेक्टर, एसपी, मिनिस्टर बन गए, नौकरी मिल गई और तकलीफ हो जाए तो सबसे कहते हो देखो हमारे भाई को तकलीफ हो गई, अस्पताल में भर्ती हैं, आप भी दुआ करो, दया मांगो उस प्रभु से कि वह ठीक हो जाए। तो दु:ख-सुख में जिससे भी आपका सहयोग एक दूसरे से रहता है, सबको समझाओ-बताओ।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.