केंद्रीय दुर्गात्सव समिति की बैठक संपन्न, सीओ बबेरू ने दिए आवश्यक निर्देश

सीओ बबेरू ने दिए आवश्यक निर्देश

बबेरू/बांदा। बबेरू कस्बे के एक मैरिज हाल पर केंद्रीय दुर्गात्सव समिति की बैठक संपन्न की गई, बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय दुर्गात्सव समिति के संरक्षक पूर्व चेयरमैन सूर्यपाल सिंह यादव ने किया। वही मुख्य रूप से बबेरू पुलिस क्षेत्राधिकारी सियाराम एवं कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नागेंद्र कुमार नागर व बबेरू कस्बा चौकी इंचार्ज अरविंद कुमार की मौजूदगी पर संपन्न की गई, केंद्रीय दुर्गा उत्सव समिति की बैठक पर सैकड़ों की संख्या पर दुर्गात्सव समिति के प्रबंधक अध्यक्ष एवं पदाधिकारी मौजूद रहे। 

इस बैठक में खासकर पुलिस क्षेत्राधिकारी के द्वारा सभी को निर्देश दिए गए हैं कि, पुराने जगह पर जहां पहले से चिन्हित दुर्गा पंडाल लग रहे थे। वहीं पर इस बार भी लगेंगे लेकिन नए दुर्गा पंडाल नहीं लगाए जाएंगे, शासन के द्वारा दिए गए निर्देशों मैं कोविड-19 का पालन किया जाएगा। वही विसर्जन के समय विशेष तौर पर ध्यान देने की बात कही गई है। किसी भी प्रकार का जुलूस नहीं निकलेगा, जितनी भी दुर्गा पंडालों की मूर्तियां होंगी वह क्रम वाइज ही विसर्जन के लिए जाएंगी। 

विसर्जन के समय कोई भी छोटा बच्चा नहीं जाएगा, क्योंकि बहुत से ही हादसे विसर्जन के समय होते हैं। वहीं यह भी निर्देश दिया कि डीजे विसर्जन के समय एक भी नहीं बजेगा, ना ही रंग गुलाल का इस्तेमाल किया जाएगा। इस मौके पर केंद्रीय दुर्गा उत्सव समिति के संरक्षक एवं पूर्व चेयरमैन सूर्यपाल सिंह यादव के द्वारा सभी को निर्देशित किया गया हैं, की दुर्गा पंडालों पर जो डीजे लगेगा बिल्कुल मधुर ही आवाज पर लगाया जाएगा, ताकि किसी को नुकसान व दिक्कत ना हो, और विसर्जन के समय रंग गुलाल की जगह गुलाब एवं पुष्पों की पंखुड़ी का इस्तेमाल किया जाएगा। 

और विसर्जन के समय कोई भी बच्चा मूर्तियों के साथ नहीं जाएगा। इस मौके पर शिवविलास शर्मा जयकिशन सेठी, दीपक साहू, गुलाब चंद्र उपाध्याय, नवल किशोर, महाराजदीन साहू, ग्राम प्रधान उमरहनी हरि कल्याण सिंह,रोहित साहू सहित सैकड़ों की संख्या पर दुर्गा पंडालों के अध्यक्ष प्रबंधक एवं पदाधिकारी मौजूद रहे।

अरबिंद श्रीवास्तव
अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ