खेलते समय गुम हुए बच्चे का नहीं लगा सुराग

खेलते समय गुम हुए बच्चे का नहीं लगा सुराग

  • पीड़ितों ने आईजी से लगाई न्याय की फरियाद

ARVIND SRIVASTAVA, BUREAU CHIEF

बांदा। लगभग पखवारे भर पूर्व घर के बाहर खेलते समय पांच वर्षीय बालक के गुम हो जाने के बाद से अभी तक कोई कोई सुराग नहीं लगा है। घर के सामने से गायब हुए बच्चे के परिजनों ने थाने में तहरीर देकर मुकदमा भी दर्ज करा दिया। लेकिन अभी तक काई जानकारी न मिलने पर परिजनों के सब्र का बांध अब फूटने लगा है। बुधवार को पीड़ितों ने आईजी को ज्ञापन सौंपकर गुमशुदा हुए बालक को सकुशल बरामद करने की मांग की है। 

IG

आईजी चित्रकूट धाम परिक्षेत्र के दिये ज्ञापन में सावित्री व उसके पति राजकरन सहित दर्जन भर लोगों ने बताया है कि बिसण्डा थाना क्षेत्र के ग्राम सिंहपुर के मजरा केवटन पुरवा में 23 सितंबर की शाम को उनका नाबालिग 5 वर्षीय पुत्र आशीष घर के पास से खेलते समय अचानक गायब हो गया। इस बात की जानकारी होने पर राजकरन के बड़े भाई रामसिया ने बिसण्डा थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया। 

लेकिन इतना समय बीत जाने के बाद भी स्थानीय पुलिस अभी तक कोई खोज नहीं लगा पाई है। परिजनों ने आशंका जताई है कि नजदीक के विद्यालय के पास रहने वाली महिलाओं ने उसके बच्चे को गायब कर दिया है। उन्होंने आईजी से न्याय की फरियाद की है। इस मौके पर रामचरन, जयकरन, राजकरन, लवकुश, हेमा, कौशल, सुरैया, सावित्री आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ