बांदा की संक्षिप्त खबरों को पढ़े मात्र कुछ ही मिनट में

बाजरे के खेत से बरामद हुई चोरी गई बंदूक

कमासिन/बांदा। थाना क्षेत्र के ग्राम राघोपुर निवासी केशनपाल सिंह पुत्र चुन्नू सिंह की लाइसेंसी एक नाली बंदूक घर से 7 सितंबर को चोरी हो गई थी। जिसका मुकदमा कमासिन थाने में पंजीकृत किया गया था। कमासिन पुलिस बरामदगी हुए प्रयासरत थी प्रभारी निरीक्षक राम आसरे सरोज ने बताया है कि कल वादी के बाजरे के खेत से बरामद की गई है। संभवत पुलिस की सक्रियता को देखते हुए चोरों ने खेत में बंदूक को फेंक दिया था।

खड़ी ट्राली से टकराई आटो, सात घायल

कमासिन/बांदा। थाना क्षेत्र के ग्राम मुसीवा निवासी पप्पू दलित चित्रकूट जनपद के ग्राम लोहदा से चौसठ जोगनी माता से मुंडन संस्कार करा कर रात करीब नौ बजे वापस अपने गांव आ रहे थे,की इटर्रा बस स्टैंड के पास ईटों से लदी ट्रैक्टर की ट्राली थाना क्षेत्र के ग्राम कठार निवासी दशरथ सिंह की खडी थी कि पीछे से आ रहे आटो ने टक्कर मार दी आटो ट्राली के नीचे फंस गया जिसमें सवार सभी सात सवारिया गंभीर रूप से घायल हो गये,चीख पुकार मच गई राहगीरों ने ऑटो को ट्राली के नीचे से बाहर निकाल लिया और बगल के खेत में रखवाली कर रहे किसान  ओम प्रकाश यादव ने चीख पुकार सुनकर तुरंत मौके पर पहुंचकर पुलिस को सूचना दी।

सूचना पाकर थाना प्रभारी निरीक्षक राम आसरे सरोज ने एंबुलेंस गाड़ी के साथ तुरंत मौके पर पहुंचकर घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया है प्रभारी चिकित्सा अधिकारी जितेंद्र सिंह ने बताया है कि घायल लखना 28 वर्ष श्रीमती सुशीला 25 वर्ष पप्पू 40 वर्ष सरवन 45 वर्ष श्रीमती कोमल देवी 30 वर्ष इंद्र कली 25 वर्ष व एक अज्ञात मिलाकर सात घायल हुए थे हालत नाजुक होने पर सभी सातों घायलो को बांदा रेफर कर दिया गया है।

जसपुरा/बांदा: इमली तोड़ने बालिका पेड़ से गिरकर हुई घायल, परिजनों ने भर्ती कराया अस्पताल में

Shivam singh, Correspondent : जसपुरा थाना क्षेत्र के नादादेव में आज सोमवार को दस वर्षीय बालिका इमली तोड़ने के लिए पेड़ मे गई हुई थी वहां से गिर कर वह घायल हो गई। साथ गए बच्चों ने उसके परिजनों को बताया।परिजनों ने उसके इलाज कें लिया जसपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए जहाँ पर प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए भेज दिया गया है। घायल बालिका के पिता रामसेवक ने बताया कि उसकी 10 वर्षीय पुत्री मनता आज दोपहर में खाना खा कर अपने हमजोली के बच्चों के साथ मे इमली तोड़ने के लिए गई हुई थी वही पर वह पेड़ में चढ़ गई थी अचानक से पेड़ से गिरकर घायल हो गई थी। साथ गए बच्चों ने बताया तो दौड़कर गए तथा निजी गाड़ी से जसपुरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया था जहाँ पर पट्टी आदि करके जिला अस्पताल के लिए भेज दिया गया है।

चिल्ला पुलिस ने 34 क्वार्टर अवैध देशी शराब के साथ अभियुक्त कों पकड़ कर जेल भेजा

पैलानी/बांदा। पुलिस अधीक्षक बाँदा अभिनंदन के द्वारा अपराध पर अंकुश लगाए जाने हेतु निरंतर चलाए जा रहे अभियान के क्रम में  आज सोमवार को चेकिंग के दौरान पुलिस अधीक्षक बांदा के कुशल निर्देशन,अपर पुलिस अधीक्षक बाँदा के मार्गदर्शन,क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण व चिल्ला थाना प्रभारी नरेंद्र प्रताप सिंह के साथ कांस्टेबल सौरव यादव तथा अजय यादव ने थाना क्षेत्र के धुरा मोड़ पर दोहतरा में एक संदिग्ध की तलाशी के दौरान 34 क्वार्टर देशी शराब बरामद किया।जिसने अपना नाम शुभम सिंह पुत्र स्वर्गीय बसन्तकरण सिंह उम्र 23 साल निवासी गुगौली थाना चिल्ला बताया।पकड़े गए अपराधी के ऊपर मुकदमा अपराध संख्या 89/21 धारा 60 एक्ट में पंजीकृत किया गया है।

कृषि बीज भंडार में पीएम किसान निधि संशोधन के लिए लगा तीन दिवसीय कैम्प

जसपुरा/बांदा। जसपुरा ब्लॉक के राजकीय कृषि बीज भंडार कार्यालय में तीन दिवसीय पीएम किसान निधि संशोधन कें लिया एक कैम्प का आयोजन किया गया।जो आज सोमवार से शुरू हुआ है। इस कैम्प का मकसद किसानों को पीएम सम्मान निधि मिलने में आने वाली अड़चनों को दूर करना है। कैम्प में कृषि से जुड़े विशेषज्ञ अधिकारियों द्वारा किसानों को पीएम सम्मान निधि के विषय मे विधिवत जानकारी दी जारही है। जिन किसानों को पीएम सम्मान निधि पाने में दिक्कत हो रही उन किसानों का कागज सही करवाया जारहा है जिससे कि जल्द ही किसानों को सम्मान निधि का लाभ मिल सके।

वही कैम्प में बड़ी संख्या में किसान अपने कागजो को सही करवाने के लिए पहुँच भी रहे है। वही मौके पर मौजूद केंद्र प्रभारी वीर बहादुर सिंह परिहार का कहना है कि जिन किसानों का नाम किसान सम्मान निधि में नाम है लेकिन उनको इसका लाभ नही मिल रहा है या फिर एक दो किश्त मिलने के बाद उनकी किश्त रोक दी गई है।ऐसे किसानों के आधार कार्ड में नाम मिस मैच हो गया है या फिर स्पेस की वजह से दिक्क़ते खड़ी हो रही है।

किसानों से उनके आधार कार्ड औऱ उनके कागजों को लेकर उसे सही करवाया जारहा है।कई किसानों के बैंक संबंधी मामले है उसे भी सही करवाया जारहा और जल्द ही उन किसानों को पीएम सम्मान निधि का लाभ मिलेगा।इस दौरान नरेश कुमार, भोला प्रसाद, राजेश कुमार, शिववीर, पंकज, मोबिन और छेदीलाल आदि कर्मचारी उपस्थित रहे।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ