'तिलक इंटर कॉलेज बांसी' में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

तिलक इंटर कॉलेज बांसी

बंसी, सिद्धार्थनगर। दो अक्टूबर के दिन राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती मनायी गई। इसी तरह से तिलक इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ कृष्ण कुमार ने भी ध्वजारोहण व राष्ट्रगान के पश्चात महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि यह वर्ष स्वाधीनता के 75वें वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है। इस अमृत महोत्सव पर उपस्थित वक्ताओं द्वारा अपना विचार प्रस्तुत किया गया। इतना ही नहीं, छात्र छात्राओं के बीच में चित्रकला, हिंदी निबंध, अंग्रेजी निबंध, वाद-विवाद प्रतियोगिता, सांस्कृतिक कार्यक्रम और स्वच्छता कार्यक्रम को लेकर एक प्रतियोगिता भी कराई गई।

तिलक इंटर कॉलेज बांसी-2

चित्रकला के अंतर्गत :

रीता भारती- प्रथम, राधिका पटवा- द्वितीय, प्रगति श्रीवास्तव- तृतीय स्थान प्राप्त की। 

हिंदी निबंध प्रतियोगिता के अंतर्गत :

महक गुप्ता- प्रथम, रीता भारती- द्वितीय कली- तृतीय स्थान प्राप्त की।

अंग्रेजी के निबंध प्रतियोगिता में :

कुमारी कली- प्रथम, सलोनी पटवा- द्वितीय, रिया सिंह- तृतीय स्थान प्राप्त किए।

वाद विवाद प्रतियोगिता में :

कुमारी लक्ष्मी- प्रथम, कुमारी प्रगति श्रीवास्तव- द्वितीय स्थान 

सांस्कृतिक कार्यक्रम और स्वच्छता कार्यक्रम में :

रिया सिंह- प्रथम, प्रगति श्रीवास्तव- द्वितीय स्थान प्राप्त की

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती 'तिलक इंटर कॉलेज बांसी' में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

सभी प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को प्रधानाचार्य एवं उपस्थित शिक्षकों द्वारा पुरस्कृत भी किया गया। इस दौरान सुरेंद्र प्रसाद, लोकपति सिंह, कमलेश कुमार, अवधेश सिंह, अमित कुमार श्रीवास्तव, जयराम यादव, गिरीश चौधरी, सीमा यादव, हरिओम यादव, हरेंद्र बहादुर सिंह, शिव आश्रय, आसिफ अली, मनोज कुमार सिंह, जिला संगठन कमिश्नर स्काउट हरिश्चंद्र यादव, रामनिवास, शत्रुघ्न लाल, गौतम मुनि, ओम कृष्ण यादव, आदि मौजूद रहे।

राजेश शास्त्री, संवाददाता 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ