वैक्सीनेशन कराकर कोरोना से छुटकारा पायें ग्रामीण - रिजवान अली

वैक्सीनेशन कराकर कोरोना से छुटकारा पायें ग्रामीण - रिजवान अली

  • ग्राम झंझरा में रोटी बैंक सोसाइटी गरीबों को बांटे कपड़े
  • ग्रामीणों को दी गई कोरोना से बचाव की जानकारियां

अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ

बांदा। मंगलवार को बांदा रोटी बैंक सोसाइटी द्वारा ग्राम झंझरा में कार्यक्रम आयोजित कर ढाई सैकड़ा गरीब ग्रामीणों को कपड़ो का वितरण किया गया। इस मौके पर सोसाईटी के अध्यक्ष ने ग्रामीणों को कारोना से बचाव की जानकारियां देते हुए उन सभी को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित किया। ग्राम झंझरा में बांदा रोटी बैंक सोसाइटी के अध्यक्ष रिजवान अली व किसान राहुल अवस्थी के नेतृत्व में पूर्व माध्यमिक विद्यालय झंझरा में शिविर लगाकर 250 ग्रामीणों को कपड़ों को वितरण किया गया। 

इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष अली ने ग्रामीणों को कोरोना से बचाव के लिए मास्क लगाने व सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि सभी ग्रामीण वैक्सीनेशन कराकर कोरोना से बचाव कर सकते है। वैक्सीन लगवाने के बाद कोरोना का खतरा टल जाता है। इस मौके पर राहुल अवस्थी, आरिफ निजामी, मो. हामिद, संजय काकोनिया, राजू, जितेन्द्र धुरिया, शहान अली, नसीम खान आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ