अपनी-अपनी ग्राम पंचायत के विकास के लिए निष्ठा से कार्य करें ग्राम प्रधानः आयुक्त

  • परिसर में आयुक्त ने प्रधानों को किया संबोधित

अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ 

बांदा। ग्राम प्रधान अपनी-अपनी ग्राम पंचायत के सर्वार्गीण विकास के लिए पूरी निष्ठा व लगन से कार्य करें तथा इस कार्य में ग्राम पंचायत के सदस्यों तथा ग्रामवासियों का भी सहयोग प्राप्त करें। आयुक्त चित्रकूटधाम मण्डल दिनेश कुमार सिंह ने उपरोक्त निर्देश विकास खण्ड बडोखर खुर्द में प्रधानों को सम्बोधित करते हुए दिये। उन्होंने कहा कि प्रधान गॉव के लिए अपेक्षित कार्यों की सूची बना लें तथा जनसमान्य के लिए उपयोगी कार्यों का प्राथमिकता पर क्रियान्वयन करायें। श्री सिंह ने कहा कि प्रधान व शिक्षा समिति के लोग विद्यालयों में जाकर देंखे कि प्राथमिक विद्यालयों मे पठन-पाठन का कार्य सही ढंग से हो रहा है कि नही। इसके साथ ही शिक्षा समिति के लोग मिड-डे-मील में दिये जाने वाले खाने की गुणवत्ता भी परखें।

आयुक्त ने कहा कि बच्चों मे पढाई के साथ-साथ अच्छे आचरण की भी शिक्षा दी जाए जैसे बच्चों बडों को देखकर उन्हें नमस्ते तथा चरण स्पर्श करें। इसके साथ ही बच्चे जब स्कूल जायें तो माता-पिता के पैर छूकर स्कूल जायें। उन्होंने प्रधानों से अपील की कि जो बच्चे स्कूल नही जाते हैं उन्हें स्कूल भेजने में वे सहयोग करें। श्री सिंह ने प्रधानों से अपील की कि वे अपनी-अपनी ग्राम पंचायत में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें जिससे इस समय फैलने वाले मलेरिया, वायरल इत्यादि को रोका जा सके। उन्होंने प्रधानों से अपील की कि उनके गॉवों में जो लोग बीमार पडते हैं उन्हें वे सरकारी अस्पतालों में चिकित्सा सुविधा के लिए भिजवायें जिससे उनका सही तरह से उपचार हो सके।

आयुक्त ने खण्ड शिक्षा अधिकारी बडोखर खुर्द को निर्देश दिये कि जो मात-पिता अपने बच्चों को स्कूल न भेंजे अध्यापक उनके घर जाकर उन्हें समझायें। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि खण्ड शिक्षाधिकारी समय-समय पर विद्यालयों का निरीक्षण करें जिससे शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार हो सके। प्रधानों को सम्बोधित करने से पूर्व आयुक्त ने ग्राम पंचायत जमालपुर का  निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि ग्राम पंचायत सचिवालय मे कर्मचारियों एवं अधिकारियों के रोस्टर का नाम अंकित नही था तथा वीर सिपाही का भी नाम अंकित नही पाया गया। आयुक्त ने ग्राम पंचायत सचिवालय में नाम अंकित न होने पर नाराजगी व्यक्त की तथा खण्ड विकास अधिकारी को निर्देश दिये कि विकास खण्ड के सभी ग्राम पंचायत सचिवालयों को सक्रिय ढंग से संचालित किया जाए तथा इस कार्य में लापरवाही को बर्दास्त नही किया जायेगा।

आयुक्त ने ग्राम पंचायत में मनरेगा योजना से बनाये जा रहे पार्क का भी निरीक्षण किया तथा खण्ड विकास अधिकारी को निर्देश दिये कि पार्क का निर्माण शीघ्र पूर्ण कराया जाए। आयुक्त के भ्रमण के दौरान ग्रामवासियों ने शिकायत की कि लेखपाल द्वारा समय से वरासत दर्ज नही की जा रही है। आयुक्त ने निर्देश दिये कि तीन दिन में सभी वरासत दर्ज की जायें। आयुक्त के निरीक्षण के समय संयुक्त विकास आयुक्त रमेश चन्द्र पाण्डेय, उपायुक्त मनरेगा, विकास खण्ड अधिकारी बडोखर खुर्द तथा सम्बन्धित विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ