राजेश शास्त्री, संवाददाता
सिद्धार्थनगर। सिद्धार्थनगर जनपद के विकास खंड इटवा अन्तर्गत स्थित आदर्श कृषक पूर्व माध्यमिक विद्यालय इंद्रीग्रांट के प्रांगण में युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल का एक दिवसीय खेलकूद व प्रतियोगिता आयोजित हुआ। जानकारी के अनुसार प्रतियोगिता में दौड़, कूद, गोला फेंक, डिस्कस थ्रो, कबड्डी, वॉलीवाल का आयोजन हुआ। इस खेलकूद प्रतियोगिता की अध्यक्षता क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी बलवंत यादव ने किया। मुख्य अतिथि राजेन्द्र कुमार मिश्रा रहे। कार्यक्रम का आगाज़ दौड़ से शुरूआत हुआ।
दो सौ मीटर दौड़ प्रतियोगिता में यासिर खान प्रथम विजेता, अंसारुल्लाह द्वितीय स्थान और नौशाद अहमद तीसरे स्थान पर रहे। संचालन ब्लॉक अध्यक्ष अब्दुल रहमान किए। सभी विजेता टीमों को बलवंत यादव द्वारा पुरूस्कार एवं प्रमाण पत्र दिया गया। रेफरी का अंजाम भुनेश्वर प्रसाद यादव सहयोगी पीआरडी जवान रहे। ओम प्रकाश, राम उजागिर मौर्या, पतिराम, आदि भारी संख्या में दर्शक व खिलाड़ी मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.