- 18 अक्टूबर से चलेगा संचारी रोग नियंत्रण अभियान
ARVIND SRIVASTAVA, BUREAU CHIEF
उन्होंने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को रोगियों के निःशुल्क रोगी वाहन की व्यवस्था तथा ग्रामीण क्षेत्रों में वाहक के घनत्व का ऑकलन, श्रोतों में कमी, लारवा रोगी गतिविधियों की रोकथाम हेतु आवश्यकता अनुसार फागिंग, प्रचार-प्रसार एवं व्यवहार परिवर्तन गतिविधियां तथा मॉनीटरिंग, पर्यवेक्षण, रिपोर्टिंग, अभिलेखीकरण तथा विश्लेषण आदि करने के निर्देश दिये गये। नगर विकास विभाग को नगरीय क्षेत्र में मोहल्ला निगरानी समितियों के माध्यम से कोविड तथा संचारी रोगों के विषय में निरन्तर जागरूकता स्थापित करने तथा कोविड रोग के लक्षणयुक्त व्यक्तियों मेडिसिन उपलब्ध कराने में सहयोग करने व व्यक्तिगत स्वच्छता के उपायों खुले में शौंच न करने, शुद्ध पेयजल का प्रयोग तथा मच्छरों की रोकथाम हेतु जागरूकता अभियान संचालित करने हेतु निर्देशित किया गया।
पंचायती राज विभाग/ग्राम विकास विभाग को ग्राम प्रधानों को अपने ग्राम में अभियान के नोडल के रूप में कार्य कर ग्रामीण क्षेत्र में ग्राम निगरानी समितियों के माध्यम से कोविड तथा संचारी रोंगो के विषय में निरन्तर जागरूकता स्थापित करना तथा शु़द्ध पेयजल की व्यवस्था कराना एवं वेक्टर कन्ट्रोल जलाशयों एवं नालियों की नियमित सफाई, झांडियों की काट-छांट का कार्य करवाना व जलाशयों एवं तालाबों से हाईसिन्थ पौधों की सफाई तथा वातावरणीय स्वच्छता व पशुपालन विभाग को सभी प्रकार के पशु बाडों की स्वच्छता, कचरा निस्तारण तथा मच्छर रोधी जाली के प्रयोग हेतु पशुपालकों का गहन संवेदीकरण कराने व बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग को आंगनवाडी कार्यकत्रियों को संचारी रोगों तथा दिमागी बुखार हेतु प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए।
इसके अलावा शिक्षा विभाग को छात्रों की गतिविधियों में उनके अभिभावकों की सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु इस अभियान हेतु छात्रों को दिये गये असाइनमेंट्स यथा पोस्टर, निबन्ध इत्यादि पर अभिभावकों से भी दो पंक्तियों की टिप्पणी लिखने का आग्रह किये जाने हेतु निर्देशित किया। इसी प्रकार चिकित्सा शिक्षा विभाग, दिव्यांग जन सशक्तिकरण विभाग, कृषि एवं सिंचाई विभाग, सूचना विभाग, उद्यान विभाग आदि सम्बन्धित विभागों को दिये गये निर्देशों के अनुसार अनुपालन किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में नगर मजिस्ट्रेट केशव नाथ गुप्त, उप जिलाधिकारी पैलानी महेन्द्र प्रताप सहित जिलास्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.