सीएम योगी ने यूपी पुलिस को दिया बड़ा तोहफा
विश्व के तेल एवं गैस सेक्टर के कार्यकारी अधिकारियों और विशेषज्ञों के साथ प्रधानमंत्री की चर्चा
नीति आयोग के अटल इनोवेशन मिशन की डिजी-बुक इनोवेशन्स फॉर यू सेक्टर इन फोकस-हेल्थ केयर का लोकार्पण
नीति आयोग के अटल इनोवेशन मिशन के बारे में
यूपी के 19% मुसलमानों के मन में क्या है? कितना हुआ अल्पसंख्यकों का विकास
विधायक ने किया निःशुल्क बीज किट का वितरण
जसपुरा/बांदा। जसपुरा के राजकीय कृषि बीज भंडार केंद्र में आज गुरुवार को क्षेत्रिय विधायक ब्रजेश कुमार प्रजापति ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत ब्लॉक् के किसानों को निःशुल्क बीज किट का वितरण किया।जिसमें सरसों के मिनीकिट 70, अलसी के 30 एवं मसूर के मिनीकिट 310 बांटी गई। इस मौके पर जसपुरा ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि महेश कुमार निषाद,राकेश सिंह चौहान, विजय बहादुर सिंह मंडल अध्यक्ष किसान मोर्चा,वीर बहादुर सिंह परिहार प्रभारी राजकीय कृषि बीज भंडार केंद्र जसपुरा सहित कई भाजपा के पदाधिकारी व कृषि बीज भंडार के कर्मचारी उपस्थित रहे।
शिकायत होने के बाद बड़ागांव समिति में एक ट्रक खाद आई
पैलानी/बांदा। पैलानी तहसील क्षेत्र के बड़ागांव समिति में आज गुरुवार को एक ट्रक खाद शिकायत करने के बाद आई।बता दे कि कल बुधवार को आम आदमी पार्टी के किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष तथा बुंदेलखंड प्रभारी पुष्पेंद्र सिंह चुनाले के नेतृत्व में जसपुरा ब्लॉक क्षेत्र के दो दर्जन से अधिक किसानों ने किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर पैलानी के उपजिलाधिकारी महेंद्र प्रताप को एक ज्ञापन सौंपा था।जिसमे से चंदवारा तथा बड़ागांव समिति में खाद न आने की समस्या भी बताई गई थी।मौके पर उपजिलाधिकारी ने सभी समस्याओं के निदान की बात कही थी।उसी क्रम में आज गुरुवार को ही उपजिलाधिकारी पैलानी के आदेश पर एक ट्रक खाद भेजी गई है तथा दूसरा ट्रक कल फिर से आएगा यह कहा गया है।
कस्बा कमासिन में धनुष यज्ञ की रामलीला संपन्न
कमासिन/बांदा। कस्बा कमासिन में विगत 115 वर्षों से संचालित रामलीला के इस वर्ष की रामलीला के पांचवें दिन धनुषयज्ञ की रामलीला संपन्न हुई। शतानंद तब जनक बुलाए, व्यास ने जैसे ही इस चौपाई का गायन किया, मिथिला नरेश जनक के बुलाने पर देश-विदेश के राजा धनुष यज्ञ समारोह में शिरकत करने पहुंच गए। लंकापति रावण, बाणासुर सहित पेटू राजा भी मखसाला में पहुंचे, रामलीला में पात्रों ने बहुत ही सजीव चित्रण किया ।रावण, बाणासुर संवाद में जहां एक ओर ज्ञानवर्धक बातें दर्शकों को सुनाई, वहीं दूसरी तरफ पेटू राजा ने उपस्थित दर्शकों का बहुत ही मनोरंजन करते हुए हंसाया। जनक अभिनेता कमलेश त्रिपाठी के करुण रस ने माताओं व बहनों को रुला दिया उन्हों ने कहा जिसने न बेटी जाई हो, वह बेटी का दुख क्या जाने से, हाय विधाता तूने ही यह कैसी रीति बनाई है, जिस बेटी को मैने पाला वह बेटी हुई पराई है स टूटत ही धनु भय उ विवाहू, के मध्य परशुराम क्रोधित अवस्था में आकर माहौल को गमगीन बना दिया।
लक्ष्मण, परशुराम संवाद में पूरी रात दर्शक ज्ञानवर्धक बातें सुनते रहे ।सुबह 8रू00 बजे दिन तक चले लक्ष्मण परशुराम संवाद में वाद-विवाद व शास्त्र सम्मत बातों से लक्ष्मण और परशुराम एक दूसरे से हार मानने को तैयार नहीं थे। दोनों का विवाद राम जी के हस्तक्षेप पर समाप्त हुआ और परशुराम के राम जी को धनुष की प्रत्यंचा चढ़ाने को कहा गया। लेत चाप आपहि चढ़ गएऊ, परशुराम मन विष्मय भययू और परशुराम का भ्रम टूट गया। परशुराम ने भगवान राम की तमाम तरह से स्तुति गाते हुए तपस्या के लिए वन चले गए। इस सजीव चित्रण को दर्शकों द्वारा बहुत ही सराहा गया। रामलीला समिति के अध्यक्ष रेवती रमण मिश्र, प्रबंधक ज्ञान सिंह यादव, कोषाध्यक्ष अनिल गुप्ता, संचालक डॉ बलराम शर्मा, संरक्षक राजीव तिवारी, मनोज द्विवेदी, दिनेश मिश्र, दिनेश रूपौलिहा,राजेंद्र गुप्ता, सुशील दुबेदी, भरत लाल यादव, विक्रम यादव सहित कार्यकर्ताओं की भूमिका सराहनीय रही। इस साल के रामलीला की सराहना पूरे क्षेत्र में हो रही है।
उक्त जानकारी देते हुए रामलीला समिति के मीडिया प्रभारी भवानीदीन यादव एवं अरुण मिश्र ने बताया कि 15 दिवसीय रामलीला में स्थानीय कलाकारों का बहुत ही सराहनीय योगदान रहता है। रामलीला के समापन के बाद सामाजिक स्तर का नाटक का भी मंचन स्थानीय कलाकारों द्वारा संपन्न किया जाएगा। यह भी संभावना है की शरद पूर्णिमा में लगने वाले विराट दंगल के रद्द किए जाने के बाद भी रामलीला कमेटी के सहयोग से कस्बा कमासिन में दंगल की परंपरा को जीवन्त रखते हुए विराट दंगल का आयोजन किया जाएगा।
आधी आबादी किसके साथ, 4 पार्टी की चार महिला नेताओं ने रखी मन की बात
हमलावरों को बचा रहे खाकी ओहदेदार, पीड़ित महिला ने सीएम से लगाई न्याय की गुहार
बांदा। युवक पर प्राण घातक हमला करने वाले शातिर किस्म के अपराधियों को खाकी ओहदेदार खाकी की रौबगिरी झाड़कर बचाने का प्रयास कर रहे हैं। पीड़ित महिला ने सीएम योगी आदित्यानाथ सहित पुलिस विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों को शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग की। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को दिये शिकायती पत्र में शहर कोतवाली क्षेत्र के मुहल्ला खुटला निवासी महिला शबनम उर्फ शम्मो पत्नी उबैदुल्ला ने बताया है कि उसके पुत्र जुनैद पर 9 अक्टूर की शाम घर लौटते समय खुटला के निवासी नईम, फारूक, इमरान व एक युवती ने घेरकर चाकूओं से बेरहमी से हमला कर दिया।
पुत्र घायल होकर वहीं पर गिर पड़ा। जिससे गंभीर हालत में जिला अस्पताल में वहां मौजूद लोगों ने भर्ती कराया। वहीं पीड़िता मां की तहरीर पर पुलिस ने कोतवाली नगर में मुकदमा दर्ज कर लिया। मामले की विवेचन सिविल लाईन चौकी प्रभारी कर हरे हैं। लेकिन हमलावरों को बचाने के लिए कालवनगंज चौकी प्रभारी विवेचना बाधा डालते हुए अपराधियां को साथ दे रहे हैं। इतना ही नहीं पीड़तों को मामला वापस लेने के लिए भी कालवनगंज चौकी प्रभारी द्वारा लगातार प्रताड़ित करते हुए फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी दी जा रही है। पीड़ित महिला ने जान-माल की सुरक्षा की गुहार लगाते हुए सीएम से न्याय की फरियाद की है।
बीमारी के चलते पीआरडी जवान का निधन
ओरन/बांदा। गुरुवार को कुल्लूखेड़ा (पथरहा पुरवा) थाना बदौसा मे बीमारी के कारण राधेश्याम (50) पुत्र राम सजीवन की मृत्यु हो गई। राधेश्याम पीआरडी के जवान थे, काफी समय तक पीआरडी में रहकर उन्होंने शासन का सहयोग किया, उनकी मृत्यु से परिवार वालों का रो रोकर बुरा हाल है, राधेश्याम अपने पीछे 2 पुत्र और तीन पुत्रियां छोड़ गए।
महिला कालेज में स्वच्छ भारत अभियान विषय पर वेबिनार का आयोजन
बांदा। राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय बांदा में राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत एक वेबिनार विषय ‘स्वच्छ भारत अभियान’ का आयोजन किया गया जिस के मुख्य अतिथि रहे डा.अशोक श्रोती क्षेत्रीय निदेशक राष्ट्रीय सेवा योजना, विशिष्ट अतिथि एंव वक्ता के रूप में डाक्टर मुन्ना तिवारी कार्यक्रम समन्वयक बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी आभासी मंच पर उपस्थित रहे । कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्य डा. दीपाली गुप्ता ने की। इस वेबीनार का आयोजन डाक्टर सबीहा रहमानी, डाक्टर अंकिता तिवारी और डाक्टर ज्योति मिश्रा के द्वारा किया गया। इस सेमिनार का मुख्य उद्देश्य हमारे प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत अभियान के सपनों को साकार कर भारत को स्वच्छ और सुंदर बनाना है। इसी उद्देश्य को ध्यान में रखकर स्वयंसेवी छात्राओं महाविद्यालय के समस्त स्टाफ और गणमान्य नागरिकों को इस के बात लिए प्रेरित एंव जागरूक किया गया कि प्लास्टिक का कचरा जैसे पॉलिथीन, पानी की बोतल एंव अन्य को एकत्रित कर उसे नगर पालिका या संबंधित सफाई कर्मचारियों को सौंप कर उचित जगह रिसाइक्लिंग के लिए पहुंचाया जा सके।
कार्यक्रम का शुभारंभ डाक्टर सबीहा रहमानी द्वारा अतिथियों के स्वागत के साथ प्रारंभ हुआ और मां सरस्वती की वंदना डॉक्टर ज्योति मिश्रा के द्वारा प्रस्तुत किया गया। विषय प्रवर्तन डॉ अंकिता तिवारी ने किया। कार्यक्रम का संचालन डाक्टर सबीहा रहमानी के द्वारा किया गया। इस अवसर पर डॉक्टर जयप्रकाश सिंह, डाक्टर जितेन्द्र कुमार और राष्ट्रीय सेवा योजना के सदस्य डॉ जयंती तोमर, नीतू सिंह, डॉ वीरेंद्र कुमार चौरसिया तथा स्वयंसेवी छात्राएं और बुंदेलखंड विश्वविद्यालय से संबंधित अन्य महाविद्यालयों के प्रवक्ता उपस्थित रहे। अंत में प्राचार्य डाक्टर दीपाली गुप्ता ने अपने अध्यक्षीय भाषण में आह्वाहन किया कि हम सब दिनांक 31/10/2021 तक इस कार्य में अपना पूर्ण योगदान देंगे। डाक्टर ज्योति मिश्रा ने आभासीय मंच पर उपस्थित समस्त अतिथियों के प्रति आभार ज्ञापित किया। इस अवसर पर डाक्टर जय कुमार चौरसिया, डाक्टर विनोद सिंह चन्देल, डाक्टर माया वर्मा , डाक्टर शशिभूषण मिश्र, डाक्टर सपना सिंह, डाक्टर विनय कुमार पटेल, डा. मो. अफ़ज़ल, डा.सुधा तिवारी, डा.अस्तुति वर्मा उपस्थित रहे।
आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में वंदे मातरम गान का आयोजन
बबेरू/बांदा। बबेरू तहसील क्षेत्र अंतर्गत मरका गांव का है। जहां पर सामूहिक वंदे मातरम गान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें एक भारत अखंड भारत का नारा लगाते हुए 5000 लोगों के द्वारा मरका गांव के मुड़िया बाबा स्थान के सामने मैदान पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पदाधिकारी कार्यक्रम पर पहुंचे, जिसके मुख्य अतिथि के रूप में मधुराम प्रदेश संगठन मंत्री विश्व हिंदू परिषद एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला कार्यवाह संजय कुमार मौजूद रहे। जिसमें जादूगर अमित सिंह राणा ने जादूगर के माध्यम से सरकार के द्वारा चलाई जा रही हर एक योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को बच्चों को महिलाओं को जागरूक किया और स्वच्छ पानी को रखने के लिए भी जागरूक किया।
कई प्रकार की बीमारियों के बारे में भी जानकारी दिया। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील पटेल, नगर पंचायत अध्यक्ष बबेरू विजयपाल सिंह, ग्राम प्रधान मुलायम सिंह यादव, जिला उपाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ सुधीर कुशवाहा सुखदेव प्रसाद पूर्व जिला पंचायत सदस्य ,अजय सिंह पटेल राष्ट्रीय परिषद उत्तर प्रदेश सदस्य भाजपा , विवेकानंद गुप्ता, अशोक शिवहरे, चंद्र मोहन श्रीवास्तव ,युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष बबेरू नीरज पांडेय, पूर्व प्रधान विनोद कुमार निषाद ,मंडल अध्यक्ष बबेरू राजा दीक्षित, मरका मंडल अध्यक्ष सोहन सिंह, रमाकांत पटेल ब्लॉक प्रमुख बबेरू, हर्षवर्धन जिला उपाध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद राजेश पहलवान मरका, वीरप्रताप खंड कार्यवाहक, अशोक गुप्ता ,अमित सिंह राणा जादूगर, सुजीत पांडेय देवानंद द्विवेदी, सहित लगभग हजारों की संख्या पर लोग मौजूद रहे।
26 सितंबर को डल लेक पर एयर शो का आयोजन, दुनिया देखेगी दम
1 नवंबर से पूरे जनपद में चलेगा मतदाता पुनरीक्षण अभियान, अपर जिलाधिकारी ने बैठक में अधिकारियों को दिए निर्देश
बांदा। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुर्निरीक्षण-2022 का कार्य 01 नवम्बर, 2021 से प्रारम्भ होगा तथा निर्वाचक नामावलियों में दावे एवं आपत्तियां 01 नवम्बर से 30 नवम्बर, 2021 तक प्राप्त की जायेंगी। उप जिला निर्वाचन अधिकारी व अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 संतोष बहादुर सिंह ने उपरोक्त जानकारी देते हुए बताया कि उक्त कार्यक्रम के अन्तर्गत विशेष अभियान दिनांक 07 नवम्बर, 13 नवम्म्बर, 21 नवम्बर तथा 28 नवम्बर, 2021 को प्रातः 10ः00 बजे से सायं 04ः00 बजे तक समस्त मतदान केन्द्रों (पदाभिहित स्थलों) पर नियुक्त पदाभिहित अधिकारियों, बी0एल0ओ0 द्वारा आलेख्य प्रकाशित नामावलियों का निःशुल्क निरीक्षण कराया जायेगा तथा प्रारूप-6, 6‘क’, 7, 8 तथा 8‘क’ प्राप्त किये जायेंगे। उप जिला निर्वाचन अधिकारी संतोष बहादुर सिंह ने बताया कि यदि किसी अर्ह मतदाता जो 01 जनवरी, 2022 को 18 वर्ष या उससे अधिक आयु का हो, परन्तु उसका नाम मतदाता सूची में दर्ज न हो, तो वह प्रारूप-6 में अपना आवेदन संबन्धित पदाभिहित स्थल पर नियुक्त पदाभिहित अधिकारी/बूथ लेबिल आफीसर के समक्ष प्रस्तुत कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि इसी प्रकार यदि किसी सम्मिलित नाम के विरूद्ध कोई आपत्ति हो तो प्रारूप-7 पर आवेदन दिये जा सकते हैं। यदि किसी मतदाता के नाम से सम्बन्धित किसी प्रविष्ट में कोई त्रुटि हो तो उसे शुद्ध कराने हेतु प्रारूप-8 में तथा किसी मतदाता के स्थान परिवर्तन के सम्बन्ध में प्रारूप-8‘क’ में आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर आनलाइन आवेदन कर सकते हैं और अपने मोबाइल पर गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करके भी आवेदन कर सकते हैं। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिले के समस्त मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों, समाज सेवी संस्थाओं तथा नागरिकों से अपील की है कि वे विधानसभा निर्वाचक नामावलियों को अद्यावधिक शुद्ध एवं सही तैयार कराने में प्रशासन को सहयोग प्रदान करें।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.