बांदा। बांदा कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, बांदा के कुलपति डा0 यू0एस0 गौतम के कुशल निर्देशन में बांदा कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, बांदा में दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें प्रथम दिन विश्वविद्यालय के अन्तर्गत कृषि महाविद्यालय के छात्रों को उ0प्र0 पोस्टमैट्रिक, शुल्क प्रतिपूर्ति/छात्रवृत्ति का डेमो एवं लाइव फार्म भरवाकर सिखाया गया है। विश्वविद्यालय कुलसचिव डा0 एस0के0 सिंह ने छात्रों को विश्वविद्यालय के बारे में, छात्रों का रजिस्ट्रेशन के बारे में एवं परीक्षा परिणाम आदि से संबंधित जानकारी दिया।
छात्रवृत्ति के नोडल अधिकारी डा0 ऐश्वर्य माहेश्वरी, डा0 हितेश कुमार एवं डा0 मोहम्मद नासिर ने छात्रों को उ0प्र0 पोस्टमैट्रिक, शुल्क प्रतिपूर्ति/छात्रवृत्ति का आनलाइन फार्म भरना, रिजल्ट अपलोड करना एवं अन्य डाक्यूमेन्ट अपलोड करने से सबंधित जानकारी दिया तथा फार्म भरने में जरूरतमंद डाक्यूमेन्ट जैसे आय प्रमाणपत्र, जाति प्रमाणपत्र एवं निवास प्रमाण, आधार कार्ड, खाता संख्या, रिजल्ट आदि के बारे में जानकारी दी। इस कार्यशाला में विश्वविद्यालय के डा0 एस0वी0 द्विवेदी, अधिष्ठाता, उद्यान डा0 संजीव कुमार, अधिष्ठाता, वानिकी, डा0 वंदना कुमारी, सह अधिष्ठाता, गृहविज्ञान, डा0 राजीव उमराव, उपकुलसचिव भी उपस्थित रहे।
अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ |
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.