थाना समाधान दिवस पर आए कुल 16 मामलों में से 3 मामलों का कराया गया निस्तारण

थाना समाधान दिवस पर आए कुल 16 मामलों में से 3 मामलों का कराया गया निस्तारण

अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ

बबेरु/बाँदा। थाना समाधान दिवस आयोजन पर नायब तहसीलदार और कोतवाली प्रभारी निरीक्षक के द्वारा कस्बा व ग्रामीण क्षेत्र से आए हुए फरियादियों की समस्याएं सुनी गई। और संबंधित अधिकारियों को जांच करके निस्तारण करने के निर्देश दिए गए हैं। बबेरू के कोतवाली परिसर पर शनिवार को नायब तहसीलदार अभिनव तिवारी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कृष्ण कुमार पांडे के नेतृत्व में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें कस्बा व ग्रामीण क्षेत्र से आए हुए फरियादियों की समस्याएं सुनी गई, और संबंधित अधिकारियों को निस्तारण करने के निर्देश दिए गए हैं। 

जिसमें कुल 16 शिकायती पत्र प्राप्त हुए हैं, और ज्यादा शिकायतें जमीनी विवाद तथा अवैध कब्जा से संबंधित आई है। जिसमें से 3 शिकायतों का मौके पर ही अधिकारियों के द्वारा निस्तारण करा दिया गया है। और बाकी शिकायतों की जांच करके एक सप्ताह के अंदर निस्तारण करने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। थाना समाधान दिवस पर राजस्व विभाग, पुलिस विभाग, सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ