- 103 मरीजों को फ्री चश्मे,150 मरीजों को मुफ़्त दी दवाइयां 150 को आपरेशन के लिए किया भर्ती
तिंदवारी(बाँदा)। कस्बे में मां कालका देवी मंदिर स्थित श्रीराम मैरिज हाउस में रविवार को कोरोना काल के बाद विशाल निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया।शिविर में चश्में व दवाइयां निःशुल्क वितरित की गई। आयोजक पूर्व विधायक दलजीत सिंह ने रणछोड़ दास जी महराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर शिविर का शुभारंभ किया। शिविर में कस्बे समेत जसईपुर, माटा, जौहरपुर, मुंगुस, गोधनी, पिपरगवां, पिपरहरी, मटौंध, बेंदा, पपरेन्दा आदि गांवों के 450 मरीजों के आंखों की जाँच की गई। जबकि ऑपरेशन के लिए 150 मरीजों को भर्ती किया गया, जिसमें से 41 मोतिया बिंद के मरीजों को निःशुल्क ऑपरेशन हेतु जानकी कुंड की टीम साथ ले गयी और शेष बचे मरीजों को 24 नवम्बर को भेजा जायेगा।
वही 103 मरीजों को निःशुल्क चश्मे व 150 को दवाइयां वितरित की गई। पूर्व विधायक दलजीत सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया। नेत्र परीक्षण अधिकारी डॉ. पंकज गुप्ता व डॉ. सीएल सोनकर ने मरीजों के आंखों का परीक्षण किया। आयुष्मान चिकित्साधिकारी ऋतुराज सिंह, डॉ. शिवाकांत बाजपेयी, परामर्शदाता राजाराम सेन, ब्रजेश यादव आदि चिकित्सकों ने शिविर में मरीजों का इलाज किया। इस अवसर पर धर्मेंद्र सिंह, रजत सिंह, आशीष सिंह बॉबी, नन्दू सिंह, सुनील गुप्ता, सूर्य प्रकाश, राजदीप, राजा सिंह चौहान, राजू गुप्ता, मीडिया प्रभारी अनिल सिंह आदि मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.