अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ
धनबाद। आज कार्मिक नगर में मान्यवर वामन मेश्राम साहब का 65 वा जन्मदिवस संकल्प दिवस के रूप में मनाया गया और इस मौके पर समाज में जागरूकता लाने और कुप्रथा को समाप्त करने पर बल दिया गया सभा को संबोधित करते हुए धनबाद जिला महासचिव बामसेफ के मान्यवर हाजी रउफ सेख ने कहा कि 28 नवंबर को बाघमारा में होने वाले प्रशिक्षण शिविर पर अधिक से अधिक लोगों को पहुंचने का और एससी एसटी ओबीसी और माइनॉरिटी के लिए बामसेफ से उचित और सुरक्षित प्लेटफार्म दूसरा कोई संगठन नहीं हो सकता उन्होंने बाबासाहेब के उस बात को दोहराया जिसमें उन्होंने कहा था कि मूल निवासियों को शिक्षित होकर संगठित होना होगा उसके बाद संघर्ष करना पड़ेगा तब जाकर के सफलता हासिल होगी।
सभा को संबोधित करते हुए राजीव रंजन पासवान साहब ने समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने का प्रयास एवं संघर्ष करने की बात कही बामसेफ जिला अध्यक्ष अजय बावरी ने आए हुए सभी मूल निवासियों को संगठित होकर संघर्ष करने की बात कही सभा को शंभू पासवान नंदलाल भैया हरिप्रसाद यादव गणेश रजक राष्ट्रीय मुस्लिम मोर्चा के इंजीनियर इकबाल अंसारी सभा की अध्यक्षता दयानंद पासवान और सभा का संचालन गोपाल रजक ने किया इस सभा में सैकड़ों की तादाद में लोग उपस्थित थे जिसमें सत्तार अंसारी काशी महत्व नंदलाल कुमार मुकेश पासवान धनोरी पासवान तबरेज आलम आदि लोग उपस्थित थे वहीं दूसरी ओर जोरापोखर रॉयल हाई स्कूल धनबाद के समीप
बामसेफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष वामन मेश्राम के 65 वें जन्मदिवस दिवस में रूप में में मनाया गया, जिसके तहत धनबाद के इस संकल्प सभा में सारे वक्ताओं ने संविधान की रक्षा EXM को बंद कराने, जाति आधारित जनगणना कराने, MSP लागू करा के CAA, NRC को खारिज कराने आदि का संकल्प लिया तथा सभी श्रोताओं ने समर्थन में संकल्प लिया जिसके तहत बहुजन क्रांति मोर्चा के द्वारा 10 दिसंबर को भारत बंद का आह्वान किया गया है सभा में मुख्य रूप से धीरन रवानी कामेश्वर साहू उपेंद्र पासवान राजेंद्र रजवार, अरविंद महतो, मोहम्मद आफताब, सुजीत पासवान, रंजन पासवान, उमेश महतो, मनीषा कुमारी, मोर दिला देवी, मोहम्मद अखलाक जैदी खान मोहम्मद जहांगीर आदि उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.