- दूसरे मैंच आर्यकन्या को जीजीआईसी ने दी शिकश्त
अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ
बांदा। गुरूवार को खेलो इण्डिया के तत्वाधान में सांसद खेल स्पर्धा कार्यक्रम के अन्तर्गत बांदा सदर तहसील की प्रतियोगिता का दो दिवसीय आयोजन डीएवी इण्टर कालेज, बॉदा में चल रहा है। प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि माननीय सुनील पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष, बाँदा, के द्वारा किया गया। प्रतियोगिता में बॉदा सदर तहसील के डीएवी इण्टर कालेज, आर्य कन्या कालेज, खानकाह कालेज, आदर्श बजरंग इण्टर कालेज, राजकीय इण्टर कालेज, राजकीय बालिका इण्टर कालेज, भागवत प्रसाद मेमोरियल इण्टर कालेज बांदा आदि विद्यालय प्रतिभाग कर रहे हैं।
इस प्रतियोगिता में आज वालीबाल एवं बैडमिन्टन के मैंचों का आयोजन हुआ। वालीबाल का प्रथम मैच डीएवी इण्टर कालेज, बांदा एवं खानकाह इण्टर कालेज, बांदा के बीच खेला गया जिसमें डीएवी इण्टर कालेज, बांदा 25-12, एवं 25-7 से विजयी हुयी। वालीबाल का दूसरा मैंच बालिका वर्ग में आर्य कन्या इण्टर कालेज एवं राजकीय बालिका इण्टर कालेज के बीच खेला गया। जिसमें राजकीय बालिका इण्टर कालेज 15-10, 15-3 से विजयी रही। वालीबाल के अन्तिम मैच में डी0ए0वी0 इण्टर कालेज, बॉदा ने आदर्श बजरंग इण्टर कालेज, बॉदा को 26-24 एवं 25-20 से हराकर जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिये क्वालीफाई किया। बैडमिन्टन प्रतियोगिता में बालिका सिंगल वर्ग में खानकाह इ0का0की सिमी थापा एवं माही राजपूत के मध्य मैच में सिमी थापा 15-9 से विजयी हुयी।
डा0 आनन्द कुमार, प्रधानाचार्य डी0ए0वी0 इण्टर कालेज, बांदा ने प्रतियोगिता में आये सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया इस कार्यक्रम में वाजिद अली, सभासद प्रतिनिधि मौजूद रहे। प्रतियोगिता सम्पन्न कराने में विभिन्न विद्यालयों के व्यायाम शिक्षक रामदेव, शाहिद वली खान, रमेश चन्द्र, श्रीमती अन्तिमा श्रीवास्तव, श्रीमती अमिता कुशवाहा, श्रीमती सालिहा परवीन, श्रीमती पुष्पा सिंह, श्रीमती शहजादी, हामिद खान, रिजवान आदि का विशेष योगदान रहा। डीएवी इण्टर कालेज, बांदा से सभी शिक्षक एवं शिक्षिकायें कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग दिया। प्रतियोगिता के अगले चरण में 26 सितम्बर को में खो-खो, कबड्डी, क्रिकेट एवं एथलेटिक्स का आयोजन किया जायेगा।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.