अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ
बांदा। शुक्रवार को पैलानी क्षेत्र के बड़ा गांव महादेवन डेरा मे भव्य मेले तथा दंगल का आयोजन किया गया। जिसमें ग्रामीणों के अनुसार कई पीढ़ियों से चल रहा मेला बताया गया। इस मेले में कुश्ती, में महिला तथा पुरुषों पहलवानों के दंगल का आयोजन गोवा से आए मेले के आयोजक सागर सेठ तथा राज्यसभा सांसद विशभर प्रसाद निषाद ने फीता काटकर किया कुश्ती का आयोजन किया। यहां आपको बताते चलें कि कवदंती है कि भगवान शंकर की मूरत अपने आप इस गांव में विराजमान हुई है। कई पीढ़ियों से यह मूर्ति विराजमान है इसी तरह भव्य मेला कुश्ती का आयोजन किया जाता है। हजारों की संख्या में श्रद्धालु कार्तिक पूर्णिमा के दिन आते हैं। और अपनी भगवान शंकर से अपनी मनोकामना पूर्ण करने का आशीर्वाद मांगते हैं।
इस कार्यक्रम के आयोजक सागर सेठ (गोवा ) सभी मेले में आए श्रद्धालु का धन्यवाद करते है साथ ही पूर्व विधायक दलजीत सिंह के भतीजे आलोक सिंह पूर्व मंत्री अच्छेलाल निषाद विशंभर प्रसाद राज्यसभा सांसद पूरे कार्यक्रम में उपस्थित रहे यहां पर दंगल के आयोजन मैं भाग लेने अलग-अलग राज्यों से पहलवान आकर सम्मिलित होते हैं। और भाग लेते हैं। जैसे हरियाणा पंजाब राजस्थान बिहार आदि राज्यों से बड़े बड़े ने भाग लिया और विजेता पहलवानों को उचित पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया ग्रामीणों की मान्यता है।
कि महादेव का बहुत ही पुराना मंदिर है यहां कई पीढ़ियों से लगातार मेले एवं दंगल का आयोजन किया जाता है इस मौके पर राज्यसभा सांसद विशंभर प्रसाद निषाद पूर्व मंत्री अच्छेलाल निषाद आयोजक सागर सेठ सहित हजारों की संख्या में लोग पहुंचे और मेले व दंगल देखने के लिए भारी संख्या में भीड़ उमड़ी रही।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.