साधन सहकारी समितियों पर यथाशीघ्र खाद बीज उपलब्ध कराया जाए - इजहार अहमद

राजेश शास्त्री, संवाददाता

सिद्धार्थनगर। इटवा तहसील क्षेत्र के साधन सहकारी समितियों पर खाद, बीज उपलब्ध न होने से किसानों को भारी असुविधा हो रही है। किसान मंहगे मूल्य पर प्रावेट दुकानों से डीएपी खाद व बीज खरीद कर अपने खेतों में डालने को मजबूर हैं। ऐसे में भाजपा सरकार का किसानों की आय दोगुना करने का दावा खोखला साबित हो रहा है। उक्त बातें वार्ड न०12 के जिला पंचायत सदस्य व लोकप्रिय युवा नेता इजहार अहमद ने रविवार को पत्रकारवार्ता में कही है। उन्होंने आगे बताया कि हमारे क्षेत्र में पचमोहनी, बंदुवारी में साधन सहकारी समिति बनाई गई है। लेकिन यहां कभी भी समिति से किसानां को डीएपी व यूरिया खाद, बीज नहीं मिल पाता है। 

आज भी साधन सहकारी समिति पचमोहनी पर ताला लटक रहा है। उक्त समितियों पर कभी कभार नाममात्र खाद बीज आता तो गिनती के कुछ किसानों को मिल जाता है। बाकी क्षेत्र के किसानों को प्राइवेट दुकानों से खाद बीज खरीद कर अपने फसल की बुआई करना पडता है। इस क्षेत्र का दुर्भाग्य है कि जब भी धान गेहूं के बुआई का समय आता है तो इस क्षेत्र की समितियों पर ताला लटकता ही मिलता है। ऐसे में किसानों को अधिक मूल्य पर डीएपी खाद खरीदना पडता है। स्वयं को किसानों का हितैषी कहने वाली भाजपा सरकार आज किसानों के साथ छल कर रही है। 

गेहूं की बुआई के समय डीएपी न मिलने से किसान अधिक मूल्य पर खाद खरीदते हैं। इसके साथ खाद में मिलावट होने की संभावना बनी रहती है। उन्होंने आगे कहा कि जनहित में किसानों की खाद बीज उपलब्ध कराने के लिए क्षेत्र की साधन सहकारी समितियों पर खाद, बीज उपलब्ध कराया जाए। जिससे किसानों को प्राइवेट दुकानों से डीएपी, यूरिया खाद व गेहूं की बीज उपलब्ध कराया जाए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ