ओवर लोडिंग पर चला प्रशासन का चाबुक

ओवर लोडिंग पर चला प्रशासन का चाबुक

  • संयुक्त कार्यवाही से 54 ओवरलोड ट्रक की गए सीज 
  • प्रशासनिक कार्यवाही से बालू माफियाओं में मचा हड़कंप

शिवम सिंह, संवाददाता

बांदा। प्रशासन की संयुक्त कार्यवाही से 54 ओवरलोड ट्रक सीज किया गया आपको बता दें कि ओवरलोड ट्रकों की कई दिनों से लगातार दैनिक भारत कनेक्ट समाचार ने खबर को प्रमुखता से छपा था जिसको देखते हुए अधिकारियों ने बड़ी कार्यवाही की है जिससे बालू माफियाओं में हड़कंप मच गया है। राजस्व विभाग, खनिज विभाग, प्रवर्तन विभाग, सेल टैक्स विभाग, पुलिस विभाग द्वारा संयुक्त कार्यवाही में 54 ओवरलोड ट्रकों को खींचकर विभिन्न थाना क्षेत्रों में सुपुर्दगी पुलिस को दी गई है बीती रात्रि 9रू 00 बजे से शुरू हुई कार्यवाही देर रात 3 बजे तक चलती रही।

इस दौरान खपटिहा पपरेंदा मार्ग में 10 ओवरलोड ट्रक मोरम के एवं एक ओवर लोड ट्रक गिट्टी का सीज कर चौकी इंचार्ज पपरेंदा धर्मेन्द्र सिंह को सुपुर्द कर दिया गया वही कालेश्वर तिराहा से लेकर रेहुंटा अमलोर मार्ग में खड़े 36 ओवरलोड ट्रकों को सीज कर दिया गया जिनमें करीब ढाई दर्जन ट्रक बिना रवन्ना के होने पर ट्रक चालक ट्रक छोड़कर भाग खड़े हुए वही संयुक्त टीम ने इन ट्रकों को थाना पैलानी के थानाध्यक्ष उमेश सिंह को सुपुर्द कर दिया, प्रशासन ने खपटिहाकला में चल रही केन नदी उस पार की खदानों निकल रहे ओवरलोड ट्रक गौरी अमारा संपर्क मार्ग पर धरपकड़ अभियान में 16 ट्रक सीज कर  थाना जसपुरा पुलिस की सुपुर्दगी में दे दिया गया सी ओ सदर सत्य प्रकाश शर्मा ने बताया कि 54 ओवरलोड ट्रकों का जुर्माना करीब सवा करोड़ लगाया जाएगा।

बताया कि राजस्व की चोरी के लिए ठेकेदार खदानों से बिना रवन्ना के ट्रक निकाल रहे हैं। इन पर भी करीब ढाई लाख रुपए प्रति तक का जुर्माना होगा कारवाही मैं एसडीएम पैलानी सुश्री सुरभि शर्मा, सी ओ सदर सत्य प्रकाश शर्मा, खनिज विभाग के  निरीक्षक ईश्वर चंद्र, प्रवर्तन विभाग के पीटीओ यस के मिश्रा, थानाध्यक्ष चिल्ला नरेंद्र प्रताप सिंह, थानाध्यक्ष पैलानी उमेश कुमार सिंह थानाध्यक्ष जसपुरा सुनील कुमार सिंह चौकी इंचार्ज खपटिहाकला ओम प्रकाश द्विवेदी कार्यवाही के दौरान भारी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ