एलएलबी के छात्रों ने परीक्षा निरस्त करने की मांग को लेकर जाम किया राजमार्ग

एलएलबी के छात्रों ने परीक्षा निरस्त करने की मांग को लेकर जाम किया राजमार्ग

अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ

बांदा। सोमवार को बुंदेलखंड विश्वविद्यालय से संबद्ध विधि महाविद्यालय के एलएलबी व बीए एलएलबी के छात्र छात्राओं ने परीक्षा फल 2020 21 को निरस्त करने की मांग को लेकर सोमवार को धरना प्रदर्शन कर नेशनल हाईवे को जाम कर दिया। बाद में पुलिस ने जाम लगा रहे कुछ छात्रों को हिरासत में भी ले लिया। प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने बताया कि बुंदेलखंड विश्वविद्यालय से संबंधित विधि महाविद्यालय में एलएलबी व बीए एलएलबी का पठन-पाठन कोरोना काल के चलते बाधित रहा। जिसके कारण छात्र छात्राएं किसी तरह की तैयारी नहीं कर पाए।

 

इसके बाद भी एलएलबी व बीएएलएलबी की परीक्षा 2020 21 पिछले महीने 21 सितंबर से शुरू कर दी गई और जब हमें यह जानकारी हुई कि परीक्षा में ऑब्जेक्टिव पेपर होने हैं, जिसका हमें कोई अभ्यास भी नहीं था। साथ में बैक पेपर भी लगा दिया गया है। हमारी मांग है कि बैक पेपर निरस्त किया जाए और सभी छात्र छात्राओं को प्रमोट किया जाए अथवा  लिखित परीक्षा कराई जाए।प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने नेशनल हाईवे 35 पर जाम लगाकर नारेबाजी शुरू कर दी। जिससे सड़क पर जाम लग गया।

 

जाम की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जाम लगाने वाले छात्रों को हिरासत में ले लिया। इसके बाद भी छात्र छात्राओं का धरना प्रदर्शन जारी रहा। प्रदर्शन में धर्मेंद्र यादव, धर्मेंद्र निराला, जमाल बांदवी, पृथ्वी रतन यादव, सत्यनारायण निषाद, वीरेंद्र कुमार ,पुनीत कुमार ,हरीश शुक्ला, अभय राज सिंह, दीपेंद्र कुमार, तनय सिंह, अंकित सिंह, काजल यादव काजल देवी, प्रीति वर्मा,  सुलोचना माया देवी, महताब, निखिल कुमार व रोहित चौरसिया आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ