राजेश, शास्त्री संवाददाता
सिद्धार्थनगर। जनपद सिद्धार्थनगर के वीआईपी विधान सभा क्षेत्र व कस्बा इटवा स्थित राम मनोहर लोहिया डिग्री कॉलेज के प्रांगण में सोमवार को समाजवादी पार्टी महिला सभा की राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती जूही सिंह ने कार्यक्रम में उपस्थिति बच्चियों को संबोधित करते हुए कहा कि मन लगाकर पढ़ाई करो। आगे बढ़ो और समाज में हर काम करो। किसी काम से पीछे न हटो। जिससे किसी पर निर्भर न रहना पड़े। उत्तर प्रदेश में कौन बेहतर शिक्षा दिया, कौन लैपटॉप दिया, कौन महिलाओं के सुरक्षा के लिए 1090 दिया, कौन डायल 100 दिया, कौन कन्या विद्द्याधन दिया, कौन बच्चियों के लिए सायकिल दिया, कौन महिला शशक्तिकरण के लिए अच्छा काम किया है। ये सब काम समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने किया था। आप लोगों से अपील है कि आने वाले 2022 में समाजवादी पार्टी जिताइए। जिससे आगे आप लोगां का भविष्य और उज्ज्वल बनाया जा सके। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पांडेय ने आभार व्यक्त करते हुए किया व संचालन जिला महासचिव क़मरुज्जमा खां ने किया।
इस अवसर पर पूर्व सांसद आलोक तिवारी, जिलाध्यक्ष लालजी यादव, प्रदेश सचिव व पूर्व जिला अध्यक्ष अजय चौधरी, अफसर रिज़वी, चमनआरा रायनी, जुबैदा चौधरी, प्रधानाचार्य डिग्री कालेज अष्टभुजा पाण्डेय, विधानसभा अध्यक्ष इटवा के0के0 चौधरी, महासचिव अब्दुल लतीफ, बबलू खान, बेचई यादव, जमील सिद्दीकी, रमापति पांडेय, उग्रसेन सिंह, पप्पू पांडेय, सत्यानंद सिंह, रामचंद्र पाठक, बबलू पाठक, हरी बाबा, बड़कू पांडेय, सुरेश पांडेय, नेहाल चौधरी, प्रमोद मिश्रा, अविनाश त्रिपाठी, अमित दूबे, अनीता द्विवेदी, सुभानगी द्विवेदी, सुधा तिवारी, शाहजहां, अभिषेक सिंह, देवेंद्र प्रताप सिंह, वेद प्रकाश मिश्रा, मरिंद्र मिश्रा, कालीचरन यादव, तालेश्वर निषाद, सत्येन्द्र यादव, शीला यादव, इरफान चौधरी, विजय गौड़, पारसनाथ विश्वकर्मा, अनूप सिंह, अंकित सिंह, रामपाल शुक्ला, नूर आलम इद्रीशी आदि उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.