अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ
अब घर बैठे करायें जीएसटी पंजीयन
बांदा। आज बबेरू रोड पल्हरी में आयोजित हुई जीएसटी पंजीयन जागरूक शिविर में वाणिज्य कर अधिकारी गोपाल कृष्ण चौरसिया ने बताया कि जीएसटी से संबंधित किसी भी कार्य के लिए आपको सरकारी कार्यालय आने की आवश्यकता नहीं है देश के किसी भी कोने से ऑनलाइन के माध्यम से जीएसटी पंजीयन करा सकते हैं उन्होंने छोटे और मध्यम वर्ग के लोगों और व्यापारियों के लिए रिटर्न भरने के लिए सरल एवं सुगम सुविधा की जानकारी दी।व्यापारियों के लिए दुर्घटना बीमा की जानकारी भी दी, शिविर में सुधीर, राजेश सिंह, रत्नेश कुमार, अधिवक्ता मोहम्मद अनस शहजाद अहमद इत्यादि शामिल है।
संदिग्धावस्था में किसान फांसी पर झूला, मौत
तिंदवारी(बाँदा)। संदिग्ध परिस्थितियों में कस्बे के किसान चौधरी की मौत। खुद की 12 बिस्वा जमीन व 16 बीघे बटाई की जमीन लेकर करता था खेती, सात बच्चे समेत पति-पत्नी का हरा भरा था परिवार। 6 नवम्बर को बड़ी बेटी की हुई थी गोद भराई, जून में होना थी शादी। पिता की मौत से घर में कोहराम। मामला तिंदवारी के कबीर नगर का। शुक्रवार तड़के करीब पांच बजे चौधरी (55) पुत्र लक्ष्मण कोटार्य घर से खेत के लिए गया था। काफी दिन चढ़ने पर जब खेतों की ओर कुछ किसान व कस्बेवासी गए तो जामुन के पेड़ के नीचे चौधरी को मृत अवस्था में पड़ा पाया, किसानों ने परिजनों व पुलिस को सूचना दी। परिजन आनन फानन में पीएचसी ले गए, जहाँ चिकित्सकों ने किसान चौधरी को मृत घोषित बताया। चौधरी के मृत होने की खबर सुनते ही घर में कोहराम मच गया।
मृतक चौधरी 12 विस्वा जमीन के अलावा अन्य लोगों की 16 बीघे जमीन बटाई में लेकर खेती करता था। मृतक चौधरी के सात बच्चे जिसमें पांच लड़के रवि (19वर्ष), लकी (17 वर्ष), अमन (15 वर्ष), चमन (13 वर्ष), पवन (11वर्ष), दो लड़कियां प्रियंका (18 वर्ष) व पलक (14वर्ष) हैं।मृतक की पत्नी सुनीता ने रोरोकर बताया कि बड़ी बेटी प्रियंका की शादी अतर्रा के खम्भौरा गांव में होनी है, 6 नवम्बर को गोद भराई हुई थी, जून में शादी होनी थी। शादी को लेकर सब लोग बड़े खुश और उत्साहित थे। उन्होंने शादी की तैयारियां भी शुरू कर दी थी। योगेंद्र प्रताप सिंह के मुताबिक मृतक चौधरी की मौत हुई है, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। कोई बात सामने आती है तो मामला दर्ज किया जायेगा।
चिल्ला में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर जय मानवाधिकार सहायता संघ भारत ने गरीबों को बाटे गरम कपड़े
चिल्ला/बांदा। चिल्ला कस्बे में आज शुक्रवार को गुरु पूर्णिमा के अवसर पर जय मानवाधिकार सहायता संघ भारत ने गरीबों को बाटे गरम कपड़े।संघ के उत्तर प्रदेश प्रभारी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ अंकित सोनी ने बताया कि आने वाली ठंड को देखते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष ड़ॉ सोनू सिंह के निर्देश पर आज बाँदा जनपद के चिल्ला कस्बे में घूम घूम कर गरीब व असहाय लोगो को ठंड से बचने के लिए गर्म पकड़े बाटे हैं।क्योंकि राष्ट्रीय अध्यक्ष का कहना है कि ठंड से कोई डरे नही ठंड से कोई मरे नही।उत्तर प्रदेश प्रभारी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ अंकित सोनी के साथ मे श्री चन्द्र गुप्ता बुंदेलखंड अध्यक्ष, पिंटू निषाद जिला प्रचार मंत्री,कंचन सोनी तिंदवारी विधानसभा प्रचार मंत्री आदि मौजूद रहे।
सड़क में गड्ढे की वजह से मोहल्ले वासियों में आक्रोश
जसपुरा/बांदा। प्रदेश की योगी सरकार चाहे जितने दावे करें कि सड़के गड्ढा मुक्त हैं और गांव और शहरों की सड़क के गड्ढा मुक्त हो चुके हैं लेकिन बांदा जिले में आज भी सड़क ध्वस्त पड़ी हैं जिससे मोहल्ले वासियों में आक्रोश देखने को मिला। आपको बता दें कि पूरा मामला जसपुरा कस्बे के गौरी रोड का है जहां के रहने वाले तीन दर्जन से अधिक ग्रामीणों ने अधिशासी अभियंता लोक निर्माण खंड को प्रार्थना पत्र देकर मांग की जसपुरा बरेहटा मार्ग जो जसपुरा पावर हाउस की बस्ती के अंदर से हैं।
जसपुरा तिराहा से गौरी कला के लिए जसपुरा पावर हाउस की बस्ती से निकलकर गया है मार्ग पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं बस्ती सड़क के दोनों किनारे लगभग 1 किलोमीटर तक की बस्ती है बस्ती के दानों तरफ का पानी निकलने की भी कोई जगह नहीं है सड़क में इतने बड़े-बड़े गड्ढे हैं कि पैदल चलना भी मुश्किल है मोटरसाइकिल आदि अन्य वाहन निकलने पर रोजाना दुर्घटनाएं होती हैं स्कूली बच्चों तक नहीं निकल पाते हैं सड़क का नामोनिशान मिट गया है जिसके कारण कई घरों के पीने वाले सप्लाई नल टूट गए हैं पानी पीने की किल्लत उत्पन्न हो गई है और रोड भी ध्वस्त हो गया है संपूर्ण मार्ग में पानी भर गया है।
आने जाने वाले राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है आज मोहल्ले वासियों ने अधिशासी अभियंता लोक निर्माण खंड को प्रार्थना पत्र देकर गुहार लगाई है ग्रामीणों ने बताया कि मार्ग के दोनो तरफ नाली बनवाकर और मार्ग के दोनो तरफ नाली बनवाकर डामरी कारण करें।अगर जल्द से जल्द यह मांग पूरी नहीं होती तो चक्का जाम करेंगे जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।ज्ञापन देने के दौरान रंजीत सिंह सोहन छोटू रविकरण छेदु सिंह सोहनलाल दीपक सुरेन्द सिंह सुनील प्रजापति राज बहादुर प्रेमचंद सुनील धर्मेंद्र सुशील दीपेंद्र आदि लोग मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.