अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ
मेला भंडारा में आने वाले आस्थावानों की तादाद को लेकर लंगर की पंगत की व्यवस्था चाकचौबंद करने की जोरदार मुहिम चल रही है। मेला भंडार परिसर में पेयजल की व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाई जा रही है। रेलवे की तर्ज पर मेला भंडारा परिसर में पेयजल की उपलब्धता को लेकर स्टैंड पोस्ट लगाकर जलापूर्ति की जाएगी। सिमौनी धाम में निर्मित पानी की टंकी की साफ-सफाई का अभियान चल रहा है। तहसील क्षेत्र के सिमौनीधाम में आयोजित होने वाला मेला 15 से 17 दिसंबर तक चलेगा। मेला परिसर में मंदिर और सरकारी भवनों, मूर्तियों की रंगाई, पुताई साफ-सफाई का काम जोरों पर चल रहा है। भंडार कक्ष में खड़ंजा डालने का काम चल रहा है।
पंगत में परोसने के लिए कई ट्रक दोना पत्तलों और ईंधन की व्यवस्था की गई है। कई स्थानों की मरम्मत के लिए कारीगर लगाए गए हैं। बिजली, पानी, सड़क की व्यवस्था को लेकर किया जाने वाला काम तेजी से चल रहा है। मेला भंडारे में आने वाले कई संस्थानों का प्रचार-प्रसार दीवालों में लिखने का काम चल रहा है। टूरिस्ट कांप्लेक्स, शौचालय, पानी और बिजली आदि की मरम्मत की जा रही है। सड़कों की मरम्मत का कार्य तेजी के साथ किया जा रहा है। सीसीटीवी कैमरे नए एवं पुराने रिपेयर किए जा रहे हैं। श्रद्धालुओं का कहना है कि स्वामी अवधूत महराज के निर्देश पर मेला भंडारा की तैयारियां की जा रही हैं।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.