- बांदा-कानपुर स्टेट हाइवे में हो गये बडे-बडे गढ्ढेः नोमानी
अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ
बांदा। आज बुंदेलखंड इंसाफ सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष ए.एस. नोमानी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर कहा है कि आप की सरकार द्वारा कहा गया था कि 20 नवंबर 2021 से पहले पहले पूरा प्रदेश गड्ढा मुक्त हो जाएगा, लेकिन जनपद बांदा के बांदा चिल्ला कानपुर स्टेट हाईवे पर बड़े-बड़े गड्ढे हैं जो बांदा से कानपुर की ओर जाने वाला प्रमुख राजमार्ग है।ए.एस. नोमानी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री से कहा है कि जनपद बांदा के चिल्ला रोड स्टेट हाईवे की मरम्मत का कार्य लोक निर्माण विभाग एवं संबंधित सरकारी विभागों द्वारा आए दिन कराया जाता है लेकिन अधिशासी अभियंता व अधीक्षण अभियंता के किए जा रहे हैं भ्रष्टाचार के चलते सही निर्माण ना होने से पुनः कुछ ही दिनों में उखड़ कर भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाती है ।
जिससे मार्ग में बड़े-बड़े गड्ढे भी हैं। उक्त सड़क मार्ग खराब होने के कारण लोगों का गाड़ी चलाना बहुत ही मुश्किल हो जाता है। जिसमें एंबुलेंस द्वारा जा रहे मरीजों, स्कूली बच्चों, आम जनमानस को बहुत ही अधिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है, तथा अक्सर अप्रिय घटनाएं घटित होती रहती है। इसलिए सामाजिक संगठन बुंदेलखंड इंसाफ सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष ए.एस. नोमानी ने उत्तर प्रदेश सरकार से मांग की है कि जनपद बांदा चिल्ला स्टेट हाईवे की मरम्मत मजबूती के साथ, भ्रष्टाचार से मुक्त रहकर संबंधित सरकारी विभागों या किसी निजी कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा कराया जाना जनहित में अति आवश्यक है।
साथ ही ए.एस. नोमानी ने यह भी कहा है कि बुंदेलखंड की बालू /मौरंग, गिट्टी से सरकार को करोड़ों के राजस्व की आमदनी होती है। यदि बुंदेलखंड का पैसा बुंदेलखंड में ही लगा दिया जाता तो आज बुंदेलखंड की सड़कों की यह दुर्दशा ना होती और आज प्रत्येक बुंदेलखंड की सड़कें चमक रही होती। यदि समय रहते हुए गड्ढा मुक्त नहीं कराया जाता है तो सामाजिक संगठन बुंदेलखंड इंसाफ सेना के पदाधिकारी व कार्यकर्ता जन आंदोलन व धरना प्रदर्शन के लिए मजबूर होंगे। जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन/प्रशासन की होगी।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.