- डीएम को ज्ञापन सौंप की कार्यवाही की मांग
अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ
बांदा। गुरूवार को छात्रों के साथ हो रही दबंगई एवं बदसलूकी के विरोध में छात्र नेता बुंदेलखंड विश्वविद्यालय लव सिन्हा एवं जिला अध्यक्ष उत्तर प्रदेश स्टूडेंट यूनियन शैलेंद्र वर्मा के नेतृत्व में अतर्रा महाविद्यालय के छात्र अर्पित मिश्रा के समर्थन में जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर समस्याओं के समाधान की मांग की गई। डीएम को दिये ज्ञापन में छात्र नेता लव सिन्हा ने बताया छात्र अर्पित मिश्रा एवं अन्य छात्र छात्राएं एडमिशन एवं ए.जी विभाग में अध्यापक की कमी को लेकर प्रचार एवं अध्यापक आर्य अजय के पास गए थे।
जहां पर छात्रों की मांग थी कि एजी विभाग में अध्यापकों की भर्ती करी, उ.मक की रिक्त सीटों पर प्रवेश किया जाए, सुचारू ढंग से एडमिशन किए जाए एवं महाविद्यालय में पहले अवस्थाओं को सुधारा जाए परंतु प्रचार एवं अध्यापक आर्य अजय ने छात्रों की एक भी ना सुनी बल्कि उसी जगह पर बैठे अध्यापक आर्य अजय ने अपने स्टाफ के साथ छात्रों के साथ बदसलूकी करना चालू कर दिया जिसका विरोध छात्र अर्पित मिश्रा ने जब किया तो उसे बंद कमरे में गाली गलौज करते हुए मारना पीटना चालू कर दिया जिससे छात्र की शर्ट फट गई एवं गंभीर चोट आ गई जिस घटना की खबर सुनते ही छात्र नेता अतर्रा डिग्री कॉलेज नीरज द्विवेदी ने महाविद्यालय पहुंचकर आंदोलन करना चालू कर दिया जिस पर अध्यापक और प्राचार्य द्वारा आंदोलन खत्म करने की धमकी दी गई आंदोलन खत्म ना करने पर फर्जी मुकदमा पंजीकृत करने की चेतावनी दी गई।
इस पर छात्र नेता लव सिन्हा ने कहा अगर किसी भी छात्र नेता के ऊपर मुकदमा पंजीकृत होता है और मांगी गई मांगे जल्द से जल्द पूरी नहीं की गई क्षेत्र में बड़ा आंदोलन होगा एवं मारपीट करने वाले अध्यापक को जल्द से जल्द निलंबित किया जाए छात्र नेता शैलेंद्र वर्मा ने कहा प्राचार्य द्वारा अध्यापक आर्य अजय के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं की गई तो निश्चित तौर पर आमरण अनशन पर बैठने के लिए बाध्य होंगे मौके पर लव सिन्हा छात्र नेता बुंदेलखंड विश्वविद्यालय, शैलेंद्र वर्मा जिला अध्यक्ष स्टूडेंट यूनियन बांदा, जमाल बंधवी, तनय सिंह जादौन, विधि छात्र राहुल मेहताब, रामानुज, ममता, महादेवी स्वाति, सत्यनारायण आदि छात्र मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.