बाबासाहेब डा. अंबेडकर की फोटो दोबारा नहीं लगी तो होगा आंदोलनः दुर्गेश
जसपुरा/बांदा। प्रदेश की योगी सरकार संविधान दिवस के अवसर पर सभी अधिकारियों को शपथ एक तरफ दिला रही है वहीं दूसरी तरफ जिला प्रशासन के लाडले अधीक्षक डॉ संदीप पटेल का दुस्साहस देखने को मिला जिसने संविधान दिवस के अवसर पर ही बाबासाहेब डॉक्टर अंबेडकर जी की फोटो को हटवा दिया था। जिसे अभी तक नहीं लगाई गई है आपको बता दें कि पूरा मामला जसपुरा समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का है जहां पर डाक्टर संदीप पटेल अधीक्षक के द्वारा डाक्टर भीमराव अंबेडकर की फोटो को संविधान दिवस के दिन हटवा दिया जिससे लोगों में आक्रोश है गांव के ही दुर्गेश कुमार ने बताया कि अगर बाबा साहब की जल्द से जल्द फोटो उसी जगह पर नहीं लगाई जाती है तो आगे आंदोलन होगा 3 दिन बीत जाने के बाद भी फोटो नहीं लगी।
वही जसपुरा थाने के दुबे दरोगा जी के द्वारा दबाव बनाया जा रहा है फोन करके धमकियां दी जाती हैं और बाबा साहब को भी कुर्मी धर्म का बताया गया। वही बृज किशोर प्रजापति तिंदवारी विधानसभा महासचिव बहुजन समाजवादी पार्टी ने बताया कि अगर बाबा साहब की फोटो उसी स्थान पर नहीं लगती है तो हम सभी साथी मिलकर एक बड़ा आंदोलन करेंगे जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। इस दौरान जसपुरा कस्बे के बृज किशोर प्रजापति तिंदवारी विधानसभा महासचिव बहुजन समाजवादी पार्टी दुर्गेश कुमार धर्मेंद्र वर्मा सुनील कुमार प्रजापति अंकित संतोष सहित एक दर्जन युवक मौजूद रहे।
औगासी के ग्रामीणों ने रास्ता पुलिया बनवाने की किया मांग
बबेरु/बाँदा। बबेरु ब्लाक के ग्राम औगासी के केवटरा मुहल्ला विकास से कोसो दूर है। गांव के बाहर निकलने का रास्ता एवं पुलिया का निर्माण न होने से मुहल्ले वासियों को भारी दिक्कतें उठानी पड़ती। ग्रामीणों ने अधिकारियों को शिकायती पत्र भेजकर सड़क एवं पुलिया बनवाने की गुहार लगाई है। औगासी के केवटरा मोहल्ला आने जाने के लिए रास्ता नही है। कच्चे रास्ते से आवागमन करने में ग्रामीणों को भारी दिक्कतें उठानी पड़ रही है। बरसात के दिनों में पूरे मुहल्लेवासी घरों में कैद होने के लिए मजबूर हो जाते है। जिससे ग्रामीणों में भारी रोष व्याप्त है।
ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम प्रधान एवं अधिकारियों से हर साल सड़क एवं पुलिया वनवाने के लिए कहते रहे। हर बार झूठे आश्वासन पर तीन बार लगातार हसीन फातिमा को प्रधान बनाया। इस बार मास्टर तिवारी की पत्नी प्रधान बनी है। उम्मीद लगाए है कि इस बार पुलिया औऱ नाला बन जाये। लेकिन अभी तक इस रास्ते के लिए कोई कवायद नही की गई है। इस मुहल्ले की उपेक्षा हुई तो अब सड़क और पुलिया की मांग को लेकर अनशन करने के लिए मजबूर हो जायेगे।
4 दिसम्बर को होगा माध्यमिक शिक्षक संघ का मंडलीय सम्मेलन
बांदा। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ठकुराई गुट द्वारा शिक्षा और शिक्षकों के समक्ष चुनौतियां विषय पर एक शैक्षिक विचार गोष्ठी का आयोजन 4 दिसंबर 2021 को डीएवी इंटर कॉलेज, बांदा में आयोजित किया जाएगा। सम्मेलन के मुख्य अतिथि माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश महामंत्री माननीय लालमणि द्विवेदी जी होंगे, विशिष्ट अतिथि विनोद सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक, बांदा होंगे, मुख्य वक्ता के रूप में डॉ ओमकार चौरसिया, एसोसिएट प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष शिक्षक शिक्षा विभाग, पंडित जवाहरलाल नेहरू पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज, बांदा तथा डाक्टर सबीहा रहमानी, विभागाध्यक्ष समाजशास्त्र राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बांदा होंगी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता डाक्टर रामभरत सिंह तोमर, प्राचार्य राजीव गांधी महाविद्यालय, बांदा करेंगे, गोष्ठी का विषय प्रवर्तन प्रांतीय मंत्री केदार वर्मा करेंगे, कार्यक्रम के संयोजक डॉ आनंद कुमार, प्रधानाचार्य डीएवी इंटर कॉलेज, बांदा होंगे गोष्ठी में प्रतिभाग करने वाले प्रधानाचार्या ,शिक्षकों एवं शिक्षिका बहनों को संयुक्त शिक्षा निदेशक ने 1 दिन का विशेष आकस्मिक अवकाश स्वीकृत किया है।
मंडलीय सम्मेलन एवं शैक्षिक विचार गोष्ठी में यूनेस्को के द्वारा निर्गत 2021 स्टेट आफ एजुकेशन रिपोर्ट फार इंडिया एवं सिविल अपील को सर्वाच्च न्यायालय के द्वारा दिए गए निर्णय के संदर्भ में आसन्न चुनौतियों से रूबरू कराया जाएगा उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ठकुराई गुट, चित्रकूट धाम मंडल की जिला कार्यकारिणी एवं समस्त इकाईयों ने शिक्षक साथियों से शैक्षिक संगोष्ठी में अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाग करने की अपील की।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.