आत्मा योजना की अनियमितताओं पर चढ़ा डीएम का पारा


  • डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई बैठक

अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ

बांदा। सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन एंड टेक्नोलाजी योजना अंतर्गत आत्मा अधिशासी निकाय एवं राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजनांतर्गत जिला स्तरीय राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन (गवर्निंग बोर्ड) की बैठक जिला अधिकारी अनुराग पटेल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संपन्न हुई। समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी अनुराग पटेल यह अनियमितता पायी कि आत्मा अधिशासी निकाय के अध्यक्ष जिलाधिकारी होते हैं।

इसके बावजूद उप कृषि निदेशक के द्वारा कृषकों को अंतर प्रदेश कृषक  प्रशिक्षण जबलपुर एवं अंतर्जनपदीय प्रशिक्षण महोबा भेजा गया जो न लिखित रूप से और ना ही मौखिक रूप से और ना ही दूरभाष से जिलाधिकारी की अनुमति ली गई यह बहुत ही खेद जनक है नाराजगी व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने योजना प्रभारी बृजेश कुमार को तत्काल प्रभाव से प्रतिकूल प्रविष्टि प्रदान करने के लिए उप कृषि निदेशक को निर्देशित किया।

उप कृषि निदेशक विजय कुमार का स्पष्टीकरण भी मांगा गया। और कहां की स्वेच्छा चारिता ना की जाए अन्यथा कार्रवाई हेतु शासन को पत्राचार किया जाएगा। बैठक में समस्त बैंकों के बैंकर्स एवं कृषि विभाग के स्टाफ उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ