प्रतिकात्मक चित्र |
- मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने वीसी के माध्यम से अधिकारियों को दिए निर्देश
बांदा। निर्वाचक नामावलियों को पूर्णतया त्रुटि विहीन करने के लिए निर्वाचक नामावलियों के संक्षिप्त पुर्निरीक्षण के सम्बन्ध में अधिक से अधिक लोंगो को जानकारी दी जाए तथा ऐसे युवा वर्ग जो 01 जनवरी, 2022 को 18 वर्ष के हो जायेंगे उनका नाम प्राथमिकता पर मतदाता सूची में जोडा जाये। मुख्य निर्वाचन अधिकारी उ0प्र0 अजय कुमार शुक्ला ने उपरोक्त निर्देश वी0सी0 के माध्यम से जिला निर्वाचन अधिकारियों को दिये हैं। उन्होंने कहा है कि 80 वर्ष से ऊपर के मतदाताओं का शत्-प्रतिशत् सत्यापन कराया जाए तथा जिन मतदाताओं की मृत्यु हो गयी है उनके नाम मतदाता सूची से काट दिये जायें।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने यह भी निर्देश दिये कि टवजमत भ्मसचसपदम ।चच को अधिक से अधिक डाउनलोड कराया जाये तथा जनसामान्य को यह जानकारी दी जाए कि मतदाता सूची में परिवर्तन के लिए वे निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने यह भी निर्देश दिये कि निर्वाचन अधिकारी व सहायक निर्वाचन अधिकारी मतदाता सूची से सम्बन्धित दावे व आपत्तियों का समय से निस्तारण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जिन मतदान केन्द्रों पर लिंग अनुपात सही नही है उन क्षेत्रों पर विशेष ध्यान दिया जाए।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने निर्देश दिये हैं कि स्वीप मास्टर प्लान समय से तैयार करा लिया जाए तथा मतदाता जागरूकता पाठशालाओं को सक्रिय किया जाए। उन्होंने कहा कि निर्वाचन सम्बन्धी कार्यों को समय से सम्पादित कराया जाए। वी0सी0 में जिलाधिकारी जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनुराग पटेल, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी उमाशंकर त्रिपाठी, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट व उप जिलाधिकारी सदर सुधीर कुमार तथा सभी उप जिलाधिकारी व सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.