बांदा की संक्षिप्त खबरों को पढ़ें मात्र पांच मिनट में



पीएचसी का सामुदायिक शौचालय साफ़-सफाई के लिए मोहताज

तिंदवारी(बाँदा)। कस्बे की प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में नगर पंचायत द्वारा बनाया गया स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत सामुदायिक शौचालय  तीन वर्षों से सफाई व्यवस्था व उचित रखरखाव के लिए मोहताज बना हुआ है। शौचालय निर्माण कार्य के लिए सरकार ने लाखों रुपये की धनराशि आवंटित कर मरीजों एवं तीमारदारों के लिए बनाया गया था। जिसका लोकार्पण 30 सितम्बर 2018 को किया गया था।परन्तु शौचालय की साफ़-सफाई व सही ढंग से रखरखाव न होने के कारण शौचालय में गन्दगी व टूटे हुए दरवाजे नजर आ रहे हैं। वही पुरूष मूत्रालय में पान की पीक दीवारों में व गन्दगी भरी पड़ी हुई है। वही पर स्वास्थ्य केंद्र में सफाई कर्मी भी तैनात है प्राथमिक प्रभारी व चेयरमैन प्रतिनिधि भूरे लाल फौजी ईओ अमर बहादुर इन तीनों के कान में जू तक नहीं रेंगता न ही आंखों में देखाइ देता है।

शिकायत करने के बाद बीत गया साल, नहीं हुआ सीसी रोड का उद्धार

बबेरु/बाँदा। जनपद के ब्लाक बबेरु की ग्राम पंचायत औगासी में ग्राम पंचायत अधिकारी एवं ग्राम प्रधान ने 20 जुलाई 2020 को मनरेगा योजना से जलील के मकान से लेकर मुमताज के मकान सीसी रोड के नाम से धन निकाल कर गबन कर गए। इतना ही नही मजदूरों का मास्टर रोल भरकर मजदूरों के हक में सरेआम डांका डाला। विश्व हिंदू महासंघ के मंडल प्रभारी ने डीएम बाँदा से 26 नवंबर को शिकायत किया। शिकायत की भनक लगते है कि खंड विकास अधिकारी ने मशीन से 27 नवंबर को सीसी रोड बनवा डाली है।

बबेरु ब्लाक के ग्राम पंचायत औगासी पर गांव के ही जलील के घर से मुमताज के घर तक सीसी सड़क  के निर्माण के लिए ग्राम पंचायत अधिकारी एवं ग्राम प्रधान ने मनरेगा योजना से फर्जीवाड़ा करके 20 जुलाई को धन मैटेरियल के नाम का निकालकर गबन कर गए। वही मजदूरों के नाम मास्टर रोल भरकर मजदूरी का भी धन निकालकर डकार गए। इधर एक साल तीन माह बीतने के बाद विश्व हिंदू महासंघ के मंडल प्रभारी शिवविलाश शर्मा ने गबन के मामले को उजागर किया। 

26 नवंबर को जिलाधिकारी बाँदा से पूरे साक्ष्य के साथ ज्ञापन दिया। औऱ उपजिलाधिकारी बबेरु को उसी दिन मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा। इधर खंड विकास अधिकारी को शिकायत की जानकारी हुई तो पूर्व प्रधान के पति मोबिन खान तकनीकी सहायक, ग्राम पंचायत अधिकारी एवं सप्लायर्स को बुलाकर हर हालत में सीसी सड़क बनाने की योजना बनाई। गुलाम खान को मशीन से सीसी रोड बनाने का ठेका दे दिया। जो 27 नम्बर को मशीन से सीसी रोड बना डाली गई।  

बताते चले कि खड़ंजा के ऊपर सीसी सड़क बन तो गयी, लेकिन बहुत जल्दबाजी के चक्कर मे गड़बड़ सड़क बनाई गई। जो बहुत जल्द सड़क ध्वस्त हो जाएगी। विश्व हिंदू महासंघ के मंडल प्रभारी ने कहा कि मनरेगा योजना में मशीन से कार्य कराने का कोई प्रावधान नही है। सरेआम मजदूरों के हक में डांका डाला गया। औऱ एक वर्ष तीन माह पहले फर्जीवाड़ा करके धन गबन करने वालो को बचाने के लिए खंड विकास अधिकारी ने सीसी रोड बनवाई है। फिर भी फर्जीवाड़ा के कागजात संबंधित अधिकारियों के गले के फ़ांस बने रहेंगे। और भ्रष्ट अधिकारियो पर कार्यवाही कराकर ही चौन से बैठेंगे।

खालिद खान अध्यक्ष व राजेश दीक्षित उपाध्यक्ष

  • उप्र पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ नरैनी ब्लाक का निर्वाचन सम्पन्न

बांदा। रविवार को उत्तर प्रदेशीय पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ क्षेत्र नरैनी ब्लाक इकाई का निर्वाचन निर्विरोध जफर अली माण्डलिक संयुक्त मंत्री निर्वाचन अधिकारी एवं पर्यवेक्षक नत्थू प्रसाद के निर्देशन पर निर्वाचन सम्पन्न हुआ। जिसमें मुहम्मद खालिद खान पूर्व माध्यमिक विद्यालय जमवारा तीसरी बार अध्यक्ष बनें वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर राजेश दीक्षित, शमशुन निशा महिला उपाध्यक्ष तथा मंत्री पद पर शत्रुघन वीर पूर्व माध्यमिक विद्यालय नहरी, कोषाध्यक्ष पद पर आदित्य प्रकाश तिवारी पूर्व माध्यमिक विद्यालय मुकेरा, राजेश गुप्ता संयुक्त मंत्री पूर्व माध्यमिक विद्यालय लहुरेटा एवं अन्य पदाधिकारी निर्वाचित हुए कार्य क्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अनूप कुमार तिवारी मण्डल अध्यक्ष, शैलेंद्र कुमार मिश्र जिला अध्यक्ष ने अध्यक्षता की, तथा उपस्थित सभी पदाधिकारियों को शिक्षक हित में कार्य करने हेतु प्रेरित किया गया तथा निर्वाचन के बाद सभी को पुष्पमाला पहनाकर प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।

सपा गठबंधन के साथ लड़ा जाएगा यूपी का विस चुनावः राजवन पटेल

  • अपना दल के प्रदेश अध्यक्ष ने की बांदा में प्रेस वार्ता
  • चर्चित अमन त्रिपाठी हत्याकांड में परिवारिक जनों दिया मदद का भरोसा

बांदा। अपना दल एस के प्रदेश अध्यक्ष राजवन सिंह पटेल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि  अपना दल कामेरावादी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती कृष्णा पटेल 1 दिसंबर 2021 को बांदा आ रही हैं जो भाजपा को शासन के विरुद्ध समाजवादी पार्टी के प्रस्तावित विजय यात्रा को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ सहयोग समापन आशीर्वाद लेने के लिए जीआईसी मैदान में उपस्थित रहेंगे प्रेस वार्ता के दौरान प्रदेश अध्यक्ष राजवंत सिंह पटेल ने कहा कि उत्तर प्रदेश में बढ़ते अपराध को लेकर प्रदेश में चुनाव लड़ेगी और 2022 में समाजवादी पार्टी गठबंधन की सरकार बनेगी लाखों कार्यकर्ता विजय यात्रा का स्वागत करेंगे।

अपना दल कामेरा वादी के प्रवक्ता विनोद कसेरा ने कहा कि किसान आंदोलन के दौरान 700 किसानों की मृत्यु हो गई जिसमें इस सरकार में नैतिकता का पतन हो गया था कि गृह राज्य मंत्री के पुत्र ने किसानों के ऊपर गाड़ी चढ़ा कर हत्या कर दी गई इस सरकार के कार्यकाल में अपराधियों को पूरा संरक्षण प्राप्त हो रहा है सरकार अपराधियों को सत्संग दे रही है अभी प्रयागराज में चार दलितों को परिवार सहित मार दिया गया।

पुलिस कस्टडी में लगातार हत्याओं का दौर जारी है  सरकार में कानून व्यवस्था पूरी तरह फेल है  यह सरकार अपनी अंतिम सांसे गिन रही है पत्रकार वार्ता के दौरान युवा मंच प्रदेश अध्यक्ष डॉ पंकज पटेल युवा मंच प्रदेश सचिव डाक्टर इश्तियाक अहमद व्यापार मंच प्रदेश उपाध्यक्ष राजकुमार जिलाध्यक्ष बेटा लाल पटेल युवा मंच जिला अध्यक्ष मनीष पटेल महिला मंच जिलाध्यक्ष शालिनी सिंह पटेल युवा मंच मंडल अध्यक्ष चंद्रप्रकाश चंदू आदि नेता उपस्थित रहे।

बच्ची के साथ में दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार

तिंदवारी/बांदा। तिंदवारी थाना क्षेत्र के एक गांव में बीते 18 दिन पहले एक 10 वर्षीय बच्ची के साथ में दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।बता दें कि 18 दिन पहले 10 वर्षीय बच्ची को गांव के ही वहशी युवक ने स्कूल से पढ़ कर वापस अपने घर आ रही बच्ची को धोखे से अपने घर मे बुलाकर बंधक बनाकर उसके साथ में मुँह में कपड़ा ठूस कर दुष्कर्म किया गया था।बच्ची के चीखने की आवाज सुनकर आरोपी के पड़ोसियो ने किसी तरह से दरवाजा खोलकर अंदर पहुँचे तो आरोपी को आपत्तिजनक हालतों में देखा लेकिन जब तक वे लोग पहुँचते तब तक वह भागने में सफल रहा।

लेकिन बच्ची गम्भीर हालातों में वही पर बेहोश मिली।किसी ने बच्ची के परिजनों को जानकारी दी,जानकारी मिलने पर पहुँचे परिजनों ने तिंदवारी पुलिस को अवगत करवाया। पुलिस ने तुंरत ही बच्ची के परिजनों की तहरीर पर आरोपी आलोक विश्वकर्मा के ऊपर मामला दर्ज कर कर बच्ची को मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेज दिया था।उसके बाद आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए बनी पुलिस की टीम द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे थे उसी के क्रम में मुखबिर से जानकारी मिलने पर आरोपी आलोक विश्वकर्मा को उसके घर से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पास्को एक्ट व दुष्कर्म की धारा में रिपोर्ट दर्ज हैं।

पत्नी के विवाद में पति ने लगाया फांसी परिजन अस्पताल में कराया भर्ती

बबेरु/बाँदा। बबेरू कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत भदेहदू गांव के रहने वाले एक 23 वर्षीय युवक ने पति पत्नी के झगड़े के बाद मामला कोतवाली तक पहुंचा। उसके बाद कोतवाली से घर जाने के बाद पति ने फांसी लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। परिजनों के द्वारा अस्पताल में भर्ती कराया गया। बबेरू कोतवाली क्षेत्र के भदेहदू गांव के रहने वाले तीरथ बाथम पुत्र मातादीन बाथम उम्र 23 वर्ष, पत्नी से झगड़ा हो गया। जिसस पति तीरथ बाथम ने घर में अपने मकान पर धन्नी में रस्सी के सहारे से फांसी लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। 

जैसे ही परिजनों ने देखा तुरंत फांसी के फंदे से उतारकर बबेरू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया। जहां पर डाक्टरों द्वारा उपचार करने के बाद गंभीर हालत देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। वहीं परिजनों ने बताया कि पति-पत्नी का विवाद था, जिसमें पत्नी ने बबेरू कोतवाली पर शिकायत किया। जिसस पुलिस के द्वारा पत्नी को बबेरू कोतवाली पर बुलाया गया। वहां पर दोनों पक्षों से बात करने के बाद पति अपने जीजा के साथ चली गई और पति अपने गांव चला गया, गांव में ही अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया है, इलाज करवाने के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

परिवार परामर्श केन्द्र में दो मामलों की हुई सुनवाई

परिवार परामर्श केंद्र कोतवाली बबेरू में कुल दो मामले दर्ज हुए। जिनमे सुलह न होने पर अगले रविवार को बुलाया गया। कोतवाली बबेरू में चल रहे परिवार परामर्श केंद्र में महालक्ष्मी सिंह परमार निवासी शिव ने अपने पति मानसिंह के विरुद्ध शिकायत किया की हमे व बच्चे को खर्चा नहीं देता ना ही इलाज कराया दोनो को बैठाकर वार्ता की गई सुलह न हो पाने पर अगले रविवार को पुनः बुलाया गया। वही दूसरा मामला मंजू देवी निवासी ओगासी ने अपने पति नीरज चतुर्वेदी बबेरू पर मारपीट व खर्चा न देने का आरोप लगाया दोनो में सुलह का प्रयास किया गया बात नहीं बनी तो पुनः अगले रविवार को बुलाया गया इस दौरान कोतवाली प्रभारी केव केव पांडेय, सदस्य सुधीर अग्रहरि,सुनीता भारतीय, प्रीति चित्रांसी मौजूद रही।

केवल प्रेम के लिए हुआ है सृष्टि और मनुष्य का निर्माण : माता सुदीक्षा

  • माता सुदीक्षा ने वर्चुअल रूप से किया संबोधित

बांदा। ‘‘परमात्मा ने यह सृष्टि और मनुष्य का निर्माण केवल प्यार करने के लिए किया है। अतः सभी में ईश्वर का रूप देखते हुए प्रेम से जीवन जियें, यही मनुष्य जीवन का मुख्य लक्ष्य है।’’ उक्त उद्गार सत्गुरु माता सुदीक्षा महाराज ने आज 27 नवंबर, 2021 को वर्चुअल रूप में आयोजित संत निरंकारी मिशन के तीन दिवसीय 74वें  वार्षिक निरंकारी सन्त समागम के शुभारंभ पर मानवता के नाम सन्देश में व्यक्त किए। हरियाणा, समालखा और गन्नौर के बीच जी.टी. रोड पर स्थित संत निरंकारी आध्यात्मिक स्थल से इस सन्त समागम का सीधा प्रसारण किया जा रहा है जिसका आनंद भारत तथा दूर देशों में बसे हुए लाखों निरंकारी श्रद्धालु भक्तों एवं प्रभु प्रेमी सज्जनों द्वारा मिशन की वेबसाईट तथा साधना टी.वी.चैनल के माध्यम से लिया जा रहा है। 

सत्गुरु माता जी ने आगे कहा कि-कोरोना ने मानव को रोज़मर्रा की जिंदगी में निःस्वार्थ भाव से एक-दूसरे पर विश्वास करना सिखाया। हम सभी के अंदर इस परमात्मा को देखते हुए एक-दूसरे का सत्कार करें, नर सेवा, नारायण सेवा का भाव रखें तो यही परम धर्म है। हमें जागृत रहना है और ध्यान रखना है कि इस धरती से जब जायें, तो इसे पहले से बेहतर छोड़ कर जायें। परमात्मा को जानकर उस पर विश्वास करने से आनंद की अवस्था प्राप्त होती है। यदि हम सामाजिक रूप में देखें तो केवल सह-अस्तित्व ही नही अपितु शान्तिपूर्ण सह-अस्तित्व के भाव से जियें। परमात्मा ने हमें जो प्राकृतिक स्रोत दिये हैं उनका हम सदुपयोग करें। 

समागम के दूसरे दिन 28 नवम्बर, 2021 को दोपहर 12.00 से 2.00 बजे तक सेवादल रैली का आयोजन किया गया। उसके उपरांत सांय 5.00 से रात्रि 9.30 बजे तक सत्संग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। तीसरे दिन 29 नवंबर को सांय 5.00 से रात्रि 9.30 बजे तक सत्संग का आयोजन किया जायेगा जिसमें बहुभाषी कवि सम्मेलन मुख्य आकर्षण रहेगा। समागम के तीनो दिन सत्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के प्रवचन रात्रि 9.00 से 9.30 बजे के मध्य होंगे। वर्चुअल रूप में आयोजित इस संत समागम के अवसर पर सरकार द्वारा जारी कोविड-19 के निर्देशों का यथा योग्य पालन किया जा रहा है।

युवक ने लगाई फांसी परिजनों ने अस्पताल में कराया भर्ती

बबेरू/ बांदा। कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत कोर्रम गांव के रहने वाले एक 28 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया है। जैसे परिजनों ने देखा अस्पताल में भर्ती कराया, बबेरू कोतवाली क्षेत्र के कोर्रम गांव के रहने वाले नीरज कुमार पुत्र शिव शंकर अपने बंद कमरे में पंखे में रस्सी फांसकर फांसी लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया है। वैसे ही परिजनों ने देखा तुरंत फांसी के फंदे से बाहर निकाल कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। 

जहां पर डॉक्टरों द्वारा उपचार करने के बाद गंभीर हालत देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। वहीं परिजनों ने बताया की बहुत दिनों से नौकरी की तैयारी कर रहा था। और परेशान रहता था लेकिन सफल ना होने पर परेशान होकर फांसी लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया है। हमारे द्वारा अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां पर डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ