गांव के बाहर मिले मानव सिर कंकाल व खून से लतपथ कपड़े व पहचानपत्र, परिजनों ने जताया अशोक के हत्या की आशंका

गांव के बाहर मिले मानव सिर कंकाल व खून से लतपथ कपड़े व पहचानपत्र

राजेश शास्त्री, संवाददाता 

सिद्धार्थनगर। जनपद सिद्धार्थनगर के इटवा थाना क्षेत्र के ग्राम मूसा निवासी अशोक के गुमशुदगी की गुत्थी के बीच बारह दिन बाद गांव के बाहर मिले मानव सिर कंकाल व खून से लतपथ कपडों से घर वालों के शक की सूई हत्या की तरफ जा रही है। जानकारी के अनुसार ग्राम मूसा निवासी जगदीश का 15 वर्षीय बेटा अशोक 31 अक्टूबर को फोन पर किसी से बात करने के बाद रात को घर से निकला फिर घर वापस नहीं लौटा। परिजनों ने दो दिन रिश्तेदारों के यहां पता करने के बाद पुलिस चौकी पर गुमशुदगी की सूचना दिया। पुलिस ने 07 नवम्बर को गुमशुदगी की सूचना भादवि 1860 के धारा 363 के तहत दर्ज कर लिया। शुक्रवार 12 नवम्बर की दोपहर गांव के बाहर धान की फसल काटने के समय लोगों ने खेत में मानव सिर की खोपडी और कुछ लम्बी हड्डी को पडा देखा। पास में जींस पैंट और शर्ट, बेल्ट, नेकर पडा देखा। पास में अशोक का आधार कार्ड, पर्स व उसमें रखा 810 रूपया मिला। परिजनों ने कपडों की पहचान कर बताया कि यह अशोक का ही कपडा है। मौके पर पहुंच कर पुलिस ने कंकाल को अपने कब्जे में लेकर जांच के लिए भेज दिया है। 

NEWS : घर से निकला बालक गायब

जानकारों का कहना है कि यदि सुनियोजित तरीके से अशोक की क्रूर हत्या की गयी है तो उसके फोन नम्बर से भेद खुल सकता है। यदि उसके फोन नम्बर 7738748429 को सर्विलांस पर लगाया जाय तो सभी काल डिटेल मिल सकते हैं। जल्द ही पुलिस हत्यारों तक पहुंच सकती है। गुमशुदगी से लेकर हत्या तक का राज खुल सकता है। अब समय बताएगा कि पुलिस कितनी तत्परता से गुमशुदगी और हत्या के बीच उल्झी पहेली को हल कर जगदीश को न्याय दिला पाती है। मौके पर मिले क्षत-विक्षत कंकाल व अन्य सामान से ऐसा लगता है कि अशोक को फोन से बुला कर गांव के बाहर धान के खेत में सुनियोजित तरीके से क्रूर हत्या कर लाश को कई टुकडों में करके फेंक दिया गया हो। जिससे कि भेद न खुले। 

शनिवार को आशोक के पिता जगदीश ने बताया कि धान के खेत में जो कपडा मिला वह मेरे बेटे अशोक का है। मुझे इंसाफ चाहिए। शनिवार को ग्राम मूसा में अशोक के घर उनके रिश्तेदार व भीम आर्मी के लोग शोकसंवेदना प्रकट करने आए थे। गांव में व घर पर गम का माहौल रहा। जगदीश के अनुसार अभी तक मेरे घर कोई बडे जिम्मेदार अधिकारी नहीं आए हैं। इस सम्बंध में थाना अध्यक्ष ज्ञानेन्द्र राय ने बताया कि कंकाल को पीएम के लिए भेजा गया है। रिपोट आने पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ