- पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को भी किया याद
अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ
बांदा। शुक्रवार को जिला कांग्रेस कमेटी बाँदा द्वारा आज स्टेशन रोड स्थित इंदिरा गांधी सभागार में वीरांगना लक्ष्मी बाई एवं देश की महान नेता भारत रत्न इंदिरा गांधी की जयंती पर जिला व शहर कांग्रेस द्वारा उन्हें याद किया गया दोनों महान विभूतियों के चित्रों पर जिलाध्यक्ष एवं शहर अध्यक्ष व कांग्रेस जनों द्वारा माल्यार्पण किया विभूतियों को नमन करते हुए कहा कि बड़े सौभाग्य है कि हम लोग वीरांगना लक्ष्मीबाई के आदर्शों पर चलने वाले लोगों में है।
जिलाध्यक्ष प्रदुम्मन कुमार लालू दुबे ने जयन्ती के अवसर पर कहा कि शेर जैसा दिल और अपनी आवाज़ और अपने साहसिक और ऐतिहासिक फैसले करने में महारत रखने वाली हिंदुस्तान की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी जी को उनकी जन्म जयंती के मौक़े पर हम सब उन्हें सलाम करते है उनके द्वारा किए गए कार्यों के लिए ये देश हमेश आपको याद करता रखेगा उनके साहसिक निर्णय हमारे लिए प्रेरणा स्रोत रहेंगे।
वही वरिष्ठ महामंत्री सूरज वाजपेयी जी ने दोनों महान नेताओ को नमन करते हुए कहा कि वीरांगना लक्ष्मी बाई के संघर्ष से प्रेरणा लेकर जीवन को मजबूत बनाना चाहिए। 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में ब्रिटिश शासन के विरुद्ध अग्रिम भूमिका निभा कर अपने प्राणों की आहुति देने वाली महान वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई की जयंती पर शत्-शत् श्रधंजलि व नमन करते हैं।
जयंती समारोह में जिलाध्यक्ष प्रदुम्मन कुमार लालू दुबे, शहर अध्यक्ष संजय गुप्ता, धीरेंद्र पांडेय, अल्तमश हुसैन, सूरज वाजपेयी, विनय सिंह शानू, केशव पाल, रमेश चंद्र कोरी, अशोक चौहान, शिवबली सिंह, संतोष कुमार दिवेदी, शब्बीर सौदागर, केपी सेन, छेदीलाल धुरिया, राजेश गुप्ता, नाथूराम सेन, अशोक कर्ण, वीरेंद्र, सुखदेव गांधी इत्यादि लोग शामिल रहे।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.