दो दिवसीय श्री सद्गुरु साहेब का भव्य समारोह कार्यक्रम आज से शुरू
तिंदवारी(बाँदा)। कस्बे में भिंडौरा व सिंघौली मोड़ पर स्थित होलिका दहन मैदान पर पूर्व वर्षों की तरह मंगलवार से दो दिवसीय श्री सद्गुरु साहेब का भव्य समारोह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जंहा 16 नवम्बर की संध्या में भजन कीर्तन एवं 17 को प्रवचन व कन्या भोज का कार्यक्रम सम्पन्न होगा। प्रवचन कर्ता श्री त्यागी जी महाराज भरखरी व मंगलदास बरेठी कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति देंगे। ये उक्त जानकारी आयोजनकर्ता योगेश कुमार व राज अनुरागी (मनोज) ने दी।
जसपुरा का रोड गड्ढों में बदला, ग्रामीण हो रहे हैं परेशान
जसपुरा/बांदा। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार चाहे जितने दावे करे की गड्ढा मुक्त सरकार है लेकिन बांदा जिले में अधिकतर सभी सड़कों में तलाब जैसे गड्ढे हो गए हैं जिनमें आए दिन दुर्घटनाएं होती हैं। पी डब्लू डी की सड़क में तलाब जैसे गड्ढे हो गए हैं जिससे आने जाने वाले राहगीरों व स्कूली बच्चों को व निकलने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।वहीं ग्रामीणों में आक्रोश भी देखने को मिला। आपको बता दें कि पूरा मामला पैलानी तहसील क्षेत्र के जसपुरा कस्बे के मार्ग का है। जो जसपुरा से होकर कई गांवों को जोड़ती हैं जिसमें सड़क के गड्ढे मौत को दावत दे रही हैं।
अभी कुछ दिन पहले ही सड़क बनी थी बालू खदान चालू होते हैं सैकड़ों ओवरलोड ट्रक निकलते हैं जिससे सड़क ध्वस्त हो गई हैं अभी भी सड़कों में गड्ढे तलाब जैसे हो गए हैं जिनमें लोगों का निकलना बहुत ही मुश्किल होता है बालू के ट्रक भी इसी रोड से चलने लगे हैं जिससे राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। जसपुरा कस्बे के संजय सिंह ने बताया कि यह सड़क हमीरपुर आदि गांवों को जोड़ता है सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं जिससे आए दिन घटनाएं होती रहती हैं लेकिन पीडब्ल्यूडी विभाग और जल संस्थान सड़क की तरफ ध्यान नहीं दे रहा हैं।
आंगनवाड़ी केन्द्र निर्माण में बाधा डाल रही सहायिका, प्रधान ने लगाया मारपीट का आरोप
बांदा। तिंदवारी थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम पंचायत वासिलपुर में हो रहे आंगनवाड़ी केन्द्र के स्थापना कार्य के पिलर कराना सहायिक को इतना नागवार गुजरा कि उसके प्रधान से ही मारपीट शुरू कर दी। वहीं प्रधान की सूचना पर पहुंची पुलिस भी सहायिक को काबू में नहीं कर पायी है। सहायिका का कहना था कि निर्माणाधीन स्थल से उसके कण्डों को नहीं हटाया जाना चाहिए। जबकि प्रधान राजकिशोर वर्मा ने बताया कि निर्माण से दस दिनों पूर्व ही बता दिया गया था कि इस स्थान पर निर्माण कार्य होना है। पीड़ित ग्राम प्रधान ने सहायिका व उसके पति के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।
ट्रैक्टर के कर्ज से परेशान युवक ने पेड़ पर फांसी लगाकर की आत्महत्या
बबेरु/बाँदा। ट्रैक्टर के कर्ज से परेशान युवक ने बरगद के पेड़ पर फांसी लगाकर किया आत्महत्या, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्यवाही कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बबेरू कोतवाली क्षेत्र के भदेहदू गांव निवासी प्रमोद पटेल पुत्र लक्ष्मी पटेल उम्र लगभग 35 वर्ष ने सोमवार की सुबह तड़के बरगद के पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। जिसमें पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक प्रमोद पटेल ने लोन पर स्वराज ट्रैक्टर खरीदा था, और ट्रैक्टर की किस्त नहीं भर पा रहा था।
उसी से परेशान होकर गांव के समीप नहर पुलिया के पास बरगद के पेड़ में अपने गमछा के सहारे फांसी के फंदे पर झूल गया, जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। और जब सुबह ग्रामीणों व परिजनों ने देखा तो पुलिस को सूचना दिया, और मौके पर पहुंची बबेरू पुलिस शव कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्यवाही कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, और पूरी घटना की जांच पड़ताल में जुट गई है। वहीं युवक की मौत से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
दो बाइकों की टक्कर में दो युवक गंभीर रूप से हुए घायल
बबेरु/बाँदा। दो बाइकों की टक्कर में 2 युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, राहगीरों की मदद से घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया, जिसमें एक को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। बबेरू कोतवाली क्षेत्र के अनवान गांव के पास दो बाइकों की सामने से टक्कर हो गई, जिससे 2 युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसमें मरका थाना क्षेत्र के मटेहना गांव निवासी संजय पुत्र छोटेलाल (28) ननकवा पुत्र वीरेंद्र (24) दोनों सोमवार को बाइक में सवार होकर किसी काम से बबेरू जा रहे थे, तभी बबेरू की तरफ से जा रहे तेज रफ्तार बाइक सवार ने सामने से टक्कर मार दिया, जिससे बाइक सवार गिरकर दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनको आस-पास मौजूद लोगों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बबेरु में भर्ती कराया गया, जहां पर डॉक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार करने के बाद संजय के गंभीर चोंटे होने के कारण जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
प्रेम प्रसंग के चलते रेत डाला युवक का गला
- मटौंध थाना क्षेत्र के भूरागढ़ की घटना
- पुलिस ने कथित प्रेमिका व उसके भाई को किया गिरफ्तार
बांदा। सोमवार को प्रेम प्रसंग के चलते कथित प्रेमिका के भाई युवक की गला रेतकर हत्या कर दी। घटना की जानकारी तत्काल होने पर पहुंची मटौंध पुलिस ने हत्यारोपी कथित प्रेमिका व उसके भाई को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूंछतांछ करने के बाद मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है। उधर पुलिस ने शव को कब्जे लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बरा हाल है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को मटौंध थाना क्षेत्र के भूरागढ़ में छोटे मकान में रहने वाले रामसिंह पुत्र मान सिंह यादव निवासी परेई थाना गौरिहार छतरपुर मध्य प्रदेश की उसके पड़ेस रहने वाले कथित प्रेमिका के भाई ने गला रेतकर हत्या कर दी। घटना सूचना पर तत्काल पहुंची पुलिस ने आरोपी प्रेमिका के भाई व युवती को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूंछतांछ की तो उन्होंने सारे राज उगल दिये। पुलिस ने दोनें को मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। उधर पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं मामले की जानकारी होने पर एसपी अभिनंदन ने घटना स्थल का निरीक्षण किया है।
पत्रकारों पर भारी पड़ रहा जुआं माफिया
- समाचार पत्र के सम्पादक पर दर्ज कराया फर्जी मुकदमा
- घटना के समय अपने घर पर ही मौजूद थे संपादक
बांदा। जिले की सरजमीं पर माफियाओं का कहर जमकर बरस रहा है। धनबल, शक्तिबल, सत्ता और सिस्टम में पकड़ रखने वाले जुआं माफियां और सूदखोर संतोष सिंह ने अपने छोटे भाई विकास के जरिये दैनिक समाचार पत्र के सम्पादक के विरुद्ध घर के भीतर घुसकर मारपीट करने सहित धनवसूली का मनगढ़न्त एफआईआर दर्ज कराई। हास्यास्पद बात यह है कि घटना दिवस व समय समाचार पत्र के सम्पादक सीसीटीवी कैमरों की नजरों में अपने घर में ही मौजूद रहे।
गौरतलब हो कि कुख्यात जुआं माफिया, सूदखोर संतोष सिंह अर्से से नालबंद जुआं का कारोबार करता चला आ रहा है। विगत माहों पूर्व बबेरू थाना पुलिस ने नालबंद जुआं के खेल में पकड़ा गया था संतोष सिंह, जिसकी खबरों को समाचार पत्र के सम्पादक श्याममोहन धुरिया ने प्रमुखता से प्रकाशित की थी। इस बात से खुन्नस खाएं माफिया ने अपने छोटे भाई विकास के जरिये मनगढन्त 11 नवम्बर को रात्रि 10 बजे घर के भीतर घटना को दिखाकर फर्जी फंसाने का कुचक्र किया।
समाचार पत्र के सम्पादक श्याममोहन धुरिया ने बताया कि वह 11 नवम्बर को शाम 6 बजे से लेकर 11 बजे रात्रि तक वह अपने घर व आफिस में थे। जिसका उनके पास सीसीटीवी फुटेज व पूरे समय का वीडियो मौजूद हैं। उन्होंने आरोप लगाते हुये कहा कि माफियाओं के द्वारा लगातार मेरे ऊपर फर्जी मुकदमे लिखाकर मेरी आवाज को दबाने का कुचक्र रचा जा रहा है। सरकारी मशीनरी को गुमराह करके मेरे विरुद्ध दर्ज कराई गई एफआईआर सिर्फ मेरा उत्पीड़न करने के लिये की गयी है। उन्होंने मंडल व जिले के उच्चाधिकारियों से मांग करते हुये कहा है कि मामले की निष्पक्ष जांचकर दोषियों को दंडित किया जाये।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.