- बिना परमिट कटे थे सागौन के प्रतिबंधित पेड़
श्रेयांश सिंह सूरज, विशेष संवाददाता
BARABANKI : बाराबंकी जिले के रामसनेही घाट वन क्षेत्र के मवैय्या गांव में बिना परमिट प्रतिबंधित पेड़ों की कटाई के सम्बंध मे बीट प्रभारी रामकरन ने असंद्रा थाना में लिखित शिकायत कर कार्यवाही की मांग की है।बीट प्रभारी रामकरन ने लिखित शिकायत करते हुए बताया है कि प्रतिदिन की भांति क्षेत्र भ्रमण कर रहा था कि ग्रामीण द्वारा चार प्रतिबन्धित सागौन के पेड़ काटे जाने की गुप्त सूचना मिली, बीट प्रभारी ने स्थलीय जांच किया।
पूछताछ में पता चला कि मवैया गांव निवासी राम कैलाश पुत्र रामरूप के उक्त प्रतिबन्धित सागौन के पेंड है,बातचीत के दौरान बताया कि हमने सागौन के पेड़ ननकऊ ठेकेदार के हाथों बेंच दिया था, जिसकी कटाई ननकऊ ठेकेदार ने पेंडो को काटकर लकड़ी उठा ले गए है। जब इस सम्बन्ध में असन्द्रा थानाध्यक्ष से सम्पर्क करने की कोशिश की गई तो सम्पर्क स्थापित नही हो सका।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.