आज मंहगाई आसमान पर है तेल की कीमत पूरी दुनिया मे कम है लेकिन यह भाजपा सरकार टैक्स बढ़ाकर तेल की कीमत को हमारे देश में कम नही कर रही है : माता प्रसाद
राजेश शास्त्री, संवाददाता
सिद्धार्थनगर। इटवा विधान सभा के बढ़या चौराहे पर सदस्यता ग्रहण समारोह में उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए पूर्व विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पांडेय ने अपने सम्बोधन में कहा कि आज मंहगाई आसमान पर है तेल की कीमत पूरी दुनिया मे कम है लेकिन यह भाजपा सरकार टैक्स बढ़ाकर तेल की कीमत को हमारे देश में कम नही कर रही है। जब जब चुनाव आता है ये लोग हिन्दू मुसलमान की बात करेंगे और दिन भर पाकिस्तान का नाम लेंगे चीन देश की जमीन को कब्जा कर रहा है उसको मुंहतोड़ जवाब नही दे पा रहे है। भाजपा गरीबो के लिए नही काम कर रही है सिर्फ पूंजीपतियों का काम कर रही है। कानून व्यवस्था ध्वस्त है पुलिस के बल पर पंचायत चुनाव में ज्यादती किया गया है।
पान्डेय ने आगे कहा कि संविधान को भाजपा के लोग बदलाव करना चाहते है चारो तरफ तहसील थानों और ब्लाकों में लूट मची हुई है, थाने पर बुलाकर लोगो से वसूली की जाती है भाजपा के गुंडई से पूरा इलाका डरा हुआ है देश का सारा धन बड़े पूंजीपतियों के हाथ मे जा रहा है। हमारे यहाँ सब मिल जुलकर आपसी भाईचारा के साथ रहते है जिसको भाजपा खत्म करना चाहती है। प्लेटफॉर्म, रेलवे, जहाज आदि को बड़े लोगो के हाथ मे दे दिया गया है जब आप सब के सहयोग से हम लोग भाजपा को उत्तर प्रदेश से हटा देंगे तो दिल्ली में ये अपने आपसे हट जाएंगे। आपसी भाईचारे को बचाने के लिए हमारा साथ दीजिये।
धनुष टूटते ही हिल गया ब्रह्माण्ड पँहुच गये परशुराम
राजा जनक जी अयोध्या दशरथ जी के पास दूत भेज कर बारात लाने को कहते हैं अयोध्या में भी इस समाचार से चारों ओर खुशी का माहौल हो जाता है राजा दशरथ जी भरत और शत्रुघ्न तथा गुरुदेव वशिष्ठ के साथ बारात लेकर जनकपुर पहुंचते हैं राजा जनक बारात की अगवानी करते हैं तथा सीता जी के साथ रामचंद्र जी का विवाह होता है। राजा जनक जी दशरथ जी के सामने प्रस्ताव रखते हैं कि भरत का विवाह मांडवी से, लक्ष्मण जी का विवाह उर्मिला से, शत्रुघ्न जी का विवाह श्रुति कीर्तिका से हो जाए ताकि यह डोर और मजबूत हो जाए दशरथ जी इस पर प्रसन्न हो जाते हैं।
चारों भाइयों का विवाह धूमधाम से होता है विवाह के बाद सभी लोग अयोध्या वापस आते हैं इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि भनवापुर लव कुश ओझा, नगर पंचायत के सभासद राजू अग्रहरी, अमर उजाला अखबार के ब्यूरो चीफ रविंद्र गुप्ता, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के संजय त्रिपाठी, प्रधान प्रतिनिधि चौखड़ा मंटू गुप्ता, अरुण कुमार सिंह दीपू सिंह, अर्जुन कुमार अर्कवंशी, रामू गुप्ता, रामदेव मौर्य, विनोद ,गोपाल, मुन्ना गुप्ता, जय शंकर मिश्रा, कौशल रावत, प्रेम रावत, बजरंग मिश्रा, रवि मोदनवाल, मंगल हलवाई, राजू गुप्ता, संजय सिंह, रमजान अली, अन्नास्वामी, परमेश्वर गुप्ता, सहित भारी संख्या में महिला पुरुष उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.