नाव का प्रयोग करके बच्चे पहुँच रहे हैं स्कूल

Children are reaching school using boat

  • आधा दर्जन गांवों के बच्चों की शिक्षा नाव के सहारे

शिवम सिंह, संवाददाता

पैलानी/बांदा। प्रदेश की सरकार विकास की डींगें हांकने वाली सरकार व उनको झूठे आंकड़े बताते वाले नोकरशाहों कि बदौलत आज भी जनपद के पैलानी तहसील क्षेत्र में कई गांव ऐसे भी है जहाँ पर आने जाने का रास्ता न होने की वजह से उनको नावों का सहारा लेना पड़ता है। आपको बता दें कि पूरा मामला पैलानी तहसील के अंतर्गत का है। जहां पर कई गांव में स्कूली बच्चों को नाव का प्रयोग करके स्कूल जाना पड़ता है आधा दर्जनों गांवों के लगभग 400 बच्चे नाव के सहारे स्कूल जाते हैं जिनको स्कूल आने जाने में नदी को पार करना पड़ता है। 

जब अधिक नदियों में पानी आ जाता है तब बच्चों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है सबसे ज्यादा दिक्कत इन गांवों के पढ़ने वाले बच्चों को होती है जो एक ही नाव में दो सौ से अधिक आते-जाते हैं। क्योंकि उनका समय भी एक ही होता है। एक नाव में दो सौ बच्चों के बैठने से कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा। तब प्रशासन की आंखें खुलेगी और एक छोटी सी टीम गठित करके मामले को रफा-दफा कर देंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ