अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ
मार्ग हादसे में तीन लोग हुए घायल
तिंदवारी(बाँदा)। बाइक सवारों के आमने सामने की भिड़ंत में तीन घायल, दो को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया। बाइक चालक हेल्मेट नही लगाए थे। शनिवार शाम बेंदा के मजरा अइलहना डेरा निवासी तेज बहादुर (23) पुत्र संतोष सिंह अपनी बहन अर्चना (18) को लेकर बाइक से कस्बे से वापस घर लौट रहा था, माटा गांव के पास गौशाला के नजदीक मोड़ पर सामने से बाइक पर आ रहे फतेहपुर जिले के थाना ललौली के ओती गांव निवासी जितेंद्र सिंह (25) की आमने-सामने भिड़ंत हो गई, जिसमें दोनों बाइकों के परखच्चे उड़ गए। गंभीर रूप से घायलों में तेजबहादुर व उसकी बहन अर्चना एवं जितेंद्र को पूर्व प्रधान बेंदा विवेक कुमार सिंह ग्रामीणों की मदद से पीएचसी लाये, पीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में तेजबहादुर व जितेंद्र को जिलाअस्पताल रिफर कर दिया गया एवं अर्चना को छुट्टी दे दी गई। दोनों बाइक चालक हेल्मेट नही लगाए थे।
ग्रामीण क्षेत्रों में वरदान साबित हो रही एंबुलेंस सेवा
तिंदवारी(बाँदा)। प्रदेश सरकार द्वारा संचालित 102 एंबुलेंस सेवा आज ग्रामीण इलाकों के लिए वरदान साबित हो रही है। क्षेत्र के गोधनी गांव निवासी अंजलि पत्नी दिनेश को प्रसव पीड़ा हुई परिजनों ने 102 एंबुलेंस को काल किया। 102 एंबुलेंस मौके पर पहुंची और उक्त महिला को जब एंबुलेंस से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ला रही थी । रास्ते में महिला को प्रसव पीड़ा अधिक होने लगी, तब एंबुलेंस के ईएमटी अरुण कुमार एवं चालक नितेश ने परिजनों की सहमति से एंबुलेंस को खड़ी करके एंबुलेंस ईएमटी अरुण कुमार ने पूरी सावधानी एवं सफलतापूर्वक एंबुलेंस में ही सुरक्षित प्रसव कराया जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ है। इसके बाद दोनों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। एंबुलेंस सेवा के प्रोग्राम मैनेजर उमेश द्विवेदी ने कहां की इएमटी अरुण एवं चालक नितेश कुमार ने सराहनीय कार्य किया है। इसके लिए इनको सम्मानित किया जाएगा।
समाधान दिवस में 21 मामलों में एक का मौके पर निस्तारण हुआ
पैलानी/बांदा। पैलानी तहसील में आज शनिवार को समाधान दिवस की अध्यक्षता उपजिलाधिकारी सुरभि शर्मा ने किया।जहां पर 21 मामलों में से मौके पर एक का निस्तारण किया गया।आज के समाधान दिवस में फरियादीयो की भीड़ ज्यादा नही दिखाई दी।इस मौके पर तहसीलदार तिमराज सिंह व अन्य तहसील स्तरी कर्मचारी मौजूद रहे।
वासिलपुर के लापता छात्र का चौथे दिन भी नहीं लग रहा सुराग
तिंदवारी/बांदा। सरस्वती बाल विद्या मंदिर के कक्षा नौवीं के छात्र इंद्रजीत का चौथे दिन भी पता नहीं लग रहा है बता दे कि बीती बुधवार 17 नवंबर को वह साइकिल से स्कूल जाने के लिए निकला था पिता ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी हैं।कुरसेजा चौकी क्षेत्र के वासिल पुर गांव निवासी चुन्नू प्रजापति का 14 वर्षीय पुत्र स्कूल भी नहीं पहुंचा साइकिल भी गायब है पिता ने अपहरण की आशंका जताई है प्रभारी निरीक्षक तिंदवारी योगेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि गुमशुदगी दर्ज हैं तलाश कर रहे हैं।
उपभोक्ता आयोग ने परिवादी को डाकघर द्वारा टीडीएफ के रूप में काटी गई धनराशि का भुगतान सौंपा
बांदा। शहर के कालू कुआं मुहल्ला के निवासी डा.भोला सिंह पुत्र रामेश्वर सिंह के मामले में जिला उपभोक्ता आयोग के अध्यक्ष तूफानी प्रसाद और सदस्य अनिल कुमार चतुर्वेदी की पीठ ने पोस्ट मास्टर प्रधान डाकघर बांदा को आदेश दिया था कि वह 1 माह के अंदर परिवादी के खाते से टीडीएस के रूप में काटी गई धनराशि ₹10610 भुगतान की अदायगी तिथि तक 8 परसेंट ब्याज सहित अदा करें। इसके अलावा उपभोक्ता फोरम ने डाक विभाग द्वारा परिवादी के साथ सेवा में कमी करने और अमानत में खयानत के अंतर्गत ₹12000 क्षतिपूर्ति और वाद व्यय के रूप में और ₹3000 वकील फीस के रूप में भी अदा करने के आदेश दिया था।
इस आदेश का अनुपालन विभाग को करना था। परंतु विभाग ने जिला उपभोक्ता आयोग द्वारा पारित आदेश अप्रैल 2021 के विरुद्ध मिसलेनियस वाद दायर किया। जिला उपभोक्ता फोरम ने डाक विभाग द्वारा योजित प्रकीर्ण वाद को निरस्त कर दिया और परिवादी के अधिवक्ता इंद्र करण सिंह द्वारा योजित इजरा बाद में सुनवाई करते हुए आदेश दिया की डाक विभाग 17 नवंबर तक फोरम द्वारा आदेशित धनराशि अदा करें। अन्यथा विधि अनुसार कठोर कार्यवाही की जाएगी।
डाक विभाग की पोस्ट मास्टर आर के विश्वकर्मा द्वारा समस्त आदेशित धनराशि की स्वीकृति लेने के बाद ₹28365 का भुगतान अध्यक्ष जिला उपभोक्ता आयोग के पक्ष में कर दिया गया। इसी आधार पर डिग्री दार को जमा धनराशि का चेक फोरम के अध्यक्ष तूफानी प्रसाद और सदस्य अनिल कुमार चतुर्वेदी की पीठ ने प्राप्त करा दिया गया और मामले में अंतिम आदेश 11 दिसंबर 2021 को राष्ट्रीय लोक अदालत में किया जाएगा। उक्त जानकारी रीडर न्यालय स्वतंत्र रावत द्वारा दी गई।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.