किसानों की समस्या को आप का जोरदार प्रदर्शन

किसानों की समस्या को आप का जोरदार प्रदर्शन

  • मांगे पूरी न होने पर दी चक्काजाम की चेतावनी

शिवम सिंह, संवाददाता

पैलानी/बांदा। आम आदमी पार्टी के नेता पुष्पेंद्र सिंह चुनाले ने आज 3 दर्जन से अधिक ग्रामीणों के साथ तहसीलदार को ज्ञापन देकर जल्द से जल्द विद्युत आपूर्ति की समस्या खाद की समस्या गलौली बारा यमुना नदी में स्ट्रीमर बंद होने की समस्या को लेकर किसानों के साथ ज्ञापन सौंपा वही एक हफ्ते के अंदर समस्या का समाधान ना होने पर चक्का जाम करने की बात कही। आम आदमी पार्टी के नेता पुष्पेंद्र सिंह चुनाले ने बताया कि इस समय किसान अपने खेतों में फसलों पर पानी लगा रहा है लेकिन विद्युत विभाग के अधिकारियों की लापरवाही की वजह से जनता को आए दिन लो वोल्टेज की समस्याओं के कारण किसान अपने खेतों की सिंचाई नहीं कर पा रहा है पिछले साल क्षेत्र किसानों ने पैलानी में चक्का जाम किया था तब तत्कालीन एसडीएम व विद्युत ग्रामीण अभियंता ने मौके पर आकर जल्द से जल्द रेहुटा पावर हाउस शुरू करने की बात कही थी।

जबकि पावर हाउस चालू हो गया लेकिन जसपुरा ब्लाक के किसी भी फिडर को रेहुटा पावर हाउस से जोड़ा नहीं गया जिससे क्षेत्र के किसानों की समस्या पहले जैसी है वहीं दूसरी समय से किसानों को खाद न मिलने की है जिससे समय से किसान अपनी फसलों को नहीं बॉय पा रहा है। इन समस्याओं को लेकर क्षेत्र किसानों के साथ कई बार जिले के अधिकारियों को लिखित अवगत कराया जा चुका है लेकिन आश्वासन तो सभी ने दिया लेकिन समस्या का हल नहीं किया गया तीसरी बड़ी समस्या क्षेत्रीय लोगों की गलौली बारा यमुना नदी पर स्ट्रीमर बंद होने की है। इस समय लोगों को बिंदकी जहानाबाद कानपुर आदि स्थानों पर जाने के लिए अधिक पैसा व समय की बर्बादी होती है इन्हीं सभी समस्याओं को लेकर 3 दर्जन से अधिक किसानों ने तहसीलदार को ज्ञापन देकर जल्द से जल्द समस्या का निस्तारण करने की मांग की है साथ ही एक हफ्ते बाद समाधान नहीं हुआ तो पैलानी तहसील में रोड पर किसानों द्वारा चक्का जाम किया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की होगी। 

वही ज्ञापन के दौरान आम आदमी पार्टी के नेता पुष्पेंद्र सिंह चुनाले गांगचरण सिंह महफूज खान जय विजय सिंह पूर्व प्रधान गौरी खुर्द बलबीर सिंह दिनेश सिंह विनोद कछवाह सहित दो दर्जन किसान मौजूद रहे। इस मौके पर जिलाध्यक्ष विजय करन यादव पूर्व जिला महासचिव जगमोहन यादव, जिला उपाध्यक्ष अशोक श्रीवास पूर्व प्रत्याशी भारत लाल दिवाकर, राममिलन प्रजापति, रामसजीवन प्रजापति, महेश प्रजापति अच्छेलाल प्रजापति सहित लगभग आधा सैकड़ा प्रजापति समाज के लोग उपस्थित रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ