अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ
बबेरु/बाँदा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सीएचसी का औचक निरीक्षण किया, जिसमें सीएचसी की व्यवस्थाएं सही पाई गई है। और आशा बहुओं ने मानदेय की मांग की है, जिसमें आशा बहुओं को मानदेय देने का आश्वासन दिया गया है। वहीं ज्यादा से ज्यादा लोगों का वैक्सिनेशन करने के निर्देश दिए गए। बबेरू के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का बांदा मुख्य चिकित्सा अधिकारी विजय कुमार तिवारी के द्वारा सोमवार को औचक निरीक्षण किया गया है। जिसमें अस्पताल की ओपीडी, इमरजेंसी, दवा वितरण काउंटर, लैब, महिला वार्ड, पुरुष वार्ड, टीकाकरण तथा वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण किया। जिसमें सभी जगहों पर व्यवस्थाएं सही पाई गई हैं।
और स्वास्थ्य कर्मियों को शिविर लगाकर ज्यादा से ज्यादा लोगों का कोरोना वैक्सिनेशन करने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं अस्पताल पर मौजूद दर्जनों आशा बहुओं के द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी से अपने मानदेय की मांग की गई है। जिसमें मुख्य चिकित्सा अधिकारी के द्वारा 1 सप्ताह के अंतर्गत मानदेय दिए जाने का आश्वासन दिया गया है। वहीं निरीक्षण के दौरान सीएचसी अधीक्षक डॉ ऋषिकेश सिंह, डॉ धर्मेंद्र सिंह, सहित स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.