राजनीतिक दलों से संबंध्द अनुषांगिक संगठन के रूप में काम कर रहे पत्रकार संगठनों एवं समाचार पत्र पत्रिकाओं से है पत्रकारिता को खतरा

राजेश शास्त्री, संवाददाता 

चंदौली। भारतीय मीडिया फाउंडेशन के संस्थापक एवं अंतर्राष्ट्रीय मीडिया अधिकार महामोर्चा के अंतर्राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष एके बिंदुसार चंदौली जनपद में अपने दौरे के दौरान पत्रकारों से कहां कि आए दिन पत्रकार बंधुओं का उत्पीड़न किया जा रहा है समाचार संकलन में बाधक बने हैं असमाजिक तत्व। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में पत्रकार एवं पत्रकारिता खतरे में है इसका सबसे बड़ा कारण है राजनीतिक दलों के अनुषांगिक संगठन के रूप में कार्य करने वाले पत्रकार संगठनों एवं समाचार पत्र पत्रिकाओं की कार्यप्रणाली जिसके चलते आम जनता होती है दिग्भ्रमित सही सरकार के गठन में सबसे बड़ा बाधक बन रहे हैं अनुषांगिक संगठन के रूप में कार्य करने वाले पत्रकार एवं पत्रकार संगठन ऐसे में केंद्र एवं राज्य सरकार को एक नियम बनाना चाहिए जिससे लोकतंत्र के चौथे स्तंभ मीडिया का कोई भी व्यक्ति दुरुपयोग ना कर सके इस पर भारत निर्वाचन आयोग को भी गंभीरता से देते हुए एक दिशा निर्देश जारी करना चाहिए। 

उन्होंने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय मीडिया अधिकार महामोर्चा ने निष्पक्ष पत्रकारिता करने वाले पत्रकार संगठनों एवं पत्रकार बंधुओं समाचार पत्र पत्रिकाओं से जुड़कर कार्य करने वाले मीडिया कर्मियों को एक मंच पर संगठित करने के अभियान में लगी हैं।  उन्होंने देश प्रदेश के सभी पत्रकार संगठनों के संस्थापक एवं अध्यक्ष से अपील करते हुए कहा कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ मीडिया को सशक्त बनाने के लिए अंतर्राष्ट्रीय मीडिया अधिकार महामोर्चा को समर्थन करते हुए एक मजबूत मंच तैयार करें। 

उन्होंने कहा कि 26 दिसंबर 2021 को दिल्ली में मीडिया अधिकार महापंचायत का आयोजन किया गया हैं। उन्होंने कहा कि 26 दिसंबर को दिल्ली में अंतर्राष्ट्रीय मीडिया अधिकार महामोर्चा में शामिल सभी पत्रकार संगठनों के द्वारा सशक्त मीडिया भ्रष्टाचार मुक्त भारत एवं सशक्त मीडिया समृद्ध भारत के नवनिर्माण तथा पत्रकार एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं के अधिकार, सम्मान, सुरक्षा तथा उनके अभिव्यक्ति की दूसरी आजादी की प्रथम महाक्रांति करने की रणनीति बनाई जाएगी और उसकी घोषणा दिल्ली के पावन धरती से किया जाएगा। 

उन्होंने देश प्रदेश में संचालित सभी पत्रकार संगठनों के संस्थापक एवं अध्यक्ष तथा समाचार पत्र पत्रिकाओं न्यूज़ चैनल के डायरेक्टर से अपील करते हुए कहा कि आप अपना समर्थन देते हुए मीडिया हेल्पलाइन नंबर-7275850466 सूचित करें एवं आप कार्यक्रम में सादर आमंत्रित हैं। जनपद चंदौली भ्रमण के दौरान जिला डिप्टी चेयरमैन प्रवीण सिंह जी को नियुक्ति पत्र एवं आई कार्ड देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय डिप्टी चेयरमैन जगदीश प्रसाद मौर्य जी, प्रदेश उपाध्यक्ष कमलेश कुमार पाठक जी, किसान मजदूर फोरम के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन पाठक जी, चंदौली जिला चेयरमैन प्रदीप कुमार गुप्ता जी, चंदौली जिला सचिव अनिल कुमार गुप्ता जी आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ