अवैध कब्जा रोकने की मांग को लेकर अधिवक्ता संघ एसडीएम व पुलिस के खिलाफ किया प्रदर्शन

अवैध कब्जा रोकने की मांग को लेकर अधिवक्ता संघ एसडीएम व पुलिस के खिलाफ किया प्रदर्शन

अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ

बबेरु/ बांदा। बबेरू तहसील पर एक अधिवक्ता की जमीन के विवाद को लेकर मामला कोर्ट में विचाराधीन है। लेकिन दूसरे पक्ष के द्वारा विवादित जमीन पर अवैध कब्जा किया जा रहा है। जिसको लेकर एसडीएम को प्रार्थना पत्र दिया गया था, जिससे पुलिस को एसडीएम ने लिखा था,लेकिन पुलिस उस पर ध्यान नहीं दे रही हैं। जिससे दूसरा पक्ष कब्जा कर रहा है, जिसको लेकर आधा सैकड़ा अधिवक्ताओं ने तहसील पर एसडीएम व पुलिस के खिलाफ जमकर प्रदर्शन कर नारेबाजी किया।

बबेरू तहसील जिसमें अधिवक्ता संघ के द्वारा बताया गया कि एडवोकेट रामेंन्द्र सिंह निवासी कुचेन्दू का गांव पर जमीनी विवाद चल रहा है। और मामला कोर्ट में विचाराधीन है। लेकिन दूसरे पक्ष के द्वारा विवादित जमीन पर अवैध कब्जा किया जा रहा है। उसी से परेशान आज सोमवार को अधिवक्ता संघ ने पुलिस प्रशासन तथा एसडीएम के खिलाफ नारे लगाते हुए प्रदर्शन किया। और अवैध कब्जा रोकने तथा कार्यवाही किए जाने की मांग किया है, जिसमें बार संघ के अध्यक्ष उमाकांत तिवारी सहित लगभग आधा सैकड़ा अधिवक्ता मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ