समाज को आईना दिखाता है मीडिया : डा. राम कैलाश यादव

समाज को आईना दिखाता है मीडिया : डा.राम कैलाश यादव

  • यादव महासभा ने मीडिया कर्मी व पत्रकार बंधुओं को किया सम्मानित

अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ

बांदा। बुधवार को यादव महासभा कार्यालय बबेरू में अखिल भारतीय यादव महासभा बाँदा के तत्वावधान में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ राम कैलाश यादव के जन्मदिवस पर सभी को मीठा खिलाकर लम्बी उम्र व उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए सम्मान समारोह आयोजित कर मीडिया कर्मी व पत्रकार बंधुओं को प्रशंशा पत्र व अंगवस्त्र भेंट कर फूल मालाओं से, बैच लगाकर व डायरी पेन देकर सम्मानित किया गया। यादव महासभा के कर्मठ व संघर्षशील जिलाध्यक्ष देवराज यादव ने समारोह की अध्यक्षता करते हुए देश के सिस्टम में मीडिया व पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताते हुए समाज का दर्पण कहा व पत्रकारिता समाज की विकृतियों का निर्ममता से पर्दाफाश करके उन्हें समूह नष्ट करने का प्रयास करती है व पत्रकार कुशलता पूर्वक सामाजिक परिवेश की एक्स-रे-रिपोर्ट भी प्रस्तुत कर देते हैं और सम्प्रेशण का सशक्त माध्यम भी है।

बताते हुए उनके द्वारा किए गए कार्य की भूरि भूरि प्रशंसा की व सामाजिक-आर्थिक, राजनैतिक चेतना के लिए वरदान कहा व समाज हितार्थ सारगर्भित लेख व चौनल के माध्यम से सही व स्पष्ट संदेश की अपील की व सभी की गरिमामई उपस्थिति के लिए धन्यवाद आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का कुशल संचालन संगठन मंत्री एड. राकेश यादव ने किया व सभी पत्रकार बंधुओं का संगठन के पदाधिकारियों द्वारा स्वागत सम्मान किया गया। जिसमे जिले के कोने कोने से आये हुये पत्रकार बंधुओं में उमेश यादव,नंदू चतुर्वेदी, राजेश साहू, संदीप प्रजापति,कामता प्रसाद सोनी, अभिषेक गुप्ता, संदीप सिंह पटेल, केके गुप्ता, सुरेन्द्र पटेल, योगेन्द्र प्रताप सिंह, नत्थू प्रसाद पटेल, रवि यादव, रामजी भाई, अजय यादव, सुनील यादव आदि पत्रकार मौजूद रहे। 

इस मौके पर टीजीटी परीक्षा में चयनित धर्मेन्द्र यादव पुत्र स्व जागेश्वर यादव ग्राम सांडा(मर्का) बबेरू को सम्मानित किया गया व मंडल उपाध्यक्ष महेन्द्र सिंह यादव,जिला उपाध्यक्ष युवा अजीत यादव, महासचिव महेन्द्र यादव,ब्लाक अध्यक्ष युवा के पी यादव, नगर अध्यक्ष युवा अशोक यादव,कार्यालय प्रभारी बुद्धराज यादव, उपाध्यक्ष विवेक यादव, जिला सचिव युवा प्रेमचन्द्र यादव चन्द्रप्रकाश, गुड्डू, संजीव, आनन्द, धर्मराज आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ