- भाजपा विधायक रामचंद्र यादव ने लगाई स्थानीय पुलिस को फटकार
भक्तिमान पाण्डेय
बाराबंकी। भाजपा विधायक राम चन्द्र यादव ने अपने सभी कार्यक्रम को छोड़ सोमवार को मृतका के घर गढ़ी बठौली गांव पहुंचे। विधानसभा क्षेत्र रुदौली अन्तर्गत जनपद बाराबंकी के गढी बठौली गांव की मृतका सोलह वर्षीय मंजू पुत्री हरिश्चंद्र वनराजा कीअन्त्येष्टि में सम्मिलित होते हुए। विधायक ने पीड़ित के घर पहुंच कर परिजनों से मुलाकात कर शोक संवेदना व्यक्त कर सांत्वना दी तथा उनकी बात सुनी। विधायक यादव से बात चीत के दौरान पीड़ित परिवार मृतका 16 वर्षीय मंजू पुत्री स्व हरिश्चंद्र वनराजा की मौत हत्या बताया है। पीड़ित परिवार में मृतका की विधवा मां सीतापति, भाई संजय, अनिल व लवकुश है।
विधायक ने पीड़ित परिवार की बात सुनकर तुरन्त ही बाराबंकी एसपी से पीड़ित परिवार के संदेह पर घटना का शीघ्र खुलासा किये जाने हेतु तत्परता से कार्रवाई के संबंध में दूरभाष पर वार्ता की। पुलिस को पी एम रिपोर्ट का इन्तजार है।साथ ही संदिग्ध लोगों की गिरफ्तारी भी हुई है सूत्र।
विधायक ने दूरभाष पर किया जिलाधिकारी से वार्ता
विधायक ने जिलाधिकारी से दूर भाष पर वार्ता कर पीड़ित परिवार को अविलंब आर्थिक सहायता प्रदान कराने व गढ़ी बठौली गांव के वनराज समुदाय के परिवारों की आवासीय संकट को देखते हुए प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आवास आवंटन कर वनराजा समुदाय की अलग बस्ती बसाने तथा आवासीय पट्टा देने के लिए कहा है।साथ ही मृतका के परिजन व वनराजा समाज को पूर्ण न्याय व हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया है।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.