डीएम पहुंचे खलिहान, क्राप कटिंग का किया निरीक्षण


  • पीएम फसल बीमा योजना के अन्तर्गत होने वाले भुगतान के लिए डीएम ने किया निरीक्षण

बांदा। शुक्रवार को डीएम अनुराग पटेल द्वारा फसलों की उत्पादकता राष्ट्रीय खाद्यान्न नीति प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अर्न्तगत किसानो को क्षतिपूर्ति का भुगतान करने लिए क्राप कटिंग आंकडों को ज्ञात करने के लिये ग्राम पंचायत जारी में धान क्राप कटिंग का निरीक्षण किया गया। ग्राम जारी के किसान रामबली यादव पुत्र ज्ञानी के गाटा संख्या-837 एवं किसान रामकिशुन पुत्र फकीरा के गाटा संख्या-58 में धान की फसल की कटिंग जिलाधिकारी द्वारा स्वयं की गयी एवं उनके साथ नायब तहसीलदार बॉदा कमलेश कुमार, अपर जिला साख्यिकी अधिकारी राजेश तिवारी, राजस्व निरीक्षक एवं लेखपाल जारी, ए0आई0सी0 बीमा कम्पनी के कर्मचारी, किसान राजू प्रजापति, राजाबाबू, श्याम बाबू, मंगल, शिवपूजन यादव, महिपाल, रामबली यादव आदि द्वारा क्राप कटिंग के अर्न्तगत धान की कटिंग की गई है।

क्राप कटिंग में किसान रामबली यादव के त्रिभुजाकार प्लाट में 16.380 किलोग्राम फसल धान की उपज प्राप्त हुई है। इस प्रकार 37.82 क्विंटल प्रति हेक्टेयर धान की उत्पादकता प्राप्त हुई है। क्राप कटिंग में किसान रामकिशुन के त्रिभुजाकार प्लाट में 03.120 किलोग्राम फसल धान की उपज प्राप्त हुई है। इस प्रकार 07.20 क्विंटल प्रति हेक्टेयर धान की उत्पादकता प्राप्त हुई है।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ