किसान पाठशाला में कृषकों को बताए उत्तम खेती के तरीके

किसान पाठशाला में कृषकों को बताए उत्तम खेती के तरीके

अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ

ओरन/बांदा। बृहस्पतिवार को ग्राम पंचायत मरौली न्याय पंचायत पवैया विकासखण्ड बिसंडा में किसान कल्याण मिशन अंतर्गत 2 दिवसीय किसान पाठशाला का शुभारम्भ प्रधान प्रतिनिधि के द्वारा किया गया कृषि विभाग के मास्टर ट्रेनर जितेंद्र कुमार शिवहरे बीटीएम द्वारा किसान पाठशाला के इक्कीस मंत्रो का जाप करवा के शुरुआत की गई । शिवहरे द्वारा किसानों को पराली जलाने से होने वाली हानियों के बारे में बताया गया , पराली जलाने पर जुर्माने का प्रावधान है ,बायोडिक्म्पोजर के उपयोग से पराली को गलाया या सड़ाया जा सकता है। 

किसानों को डिकम्पोजर की 100 मिली की बोतल निशुल्क वितरित किया गया, साथ ही उपयोग की विधि बताई ,प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, कृषि यंत्रों, गेहूं, चना का बीज राज कीय बीज भंडारों में पचास प्रतिशत अनुदान में उपलब्ध है, एफपीओ गठन प्रक्रिया के बारे में बताया ,बीजामृत, जीवामृत, अमृत पानी, पंचगव्य आदि तैयार करने की विधि के बारे में बताया। रबी समसामयिक चर्चा की गई, जगप्रसाद, अर्जुन, अशोक कुमार, जगजीत, राम मूरत शर्मा, धर्मपाल आदि सैकड़ों किसान उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ