सिंधन कला के तुरी नाला को पुल बनाए जाने को, ग्रामीणों ने जल शक्ति मंत्री से लगाई फरियाद

शिवम सिंह, संवाददाता

पैलानी/बांदा। पैलानी तहसील अंतर्गत सिंधन कला , सिंधन खुर्द लसडा़, बस धरी, अदरी, पचकौरी गुरगवां , मरझा, पड़ेरी, पंडवन डेरा के ग्रामीणों ने पैलानी कस्बे में कैबिनेट जल शक्ति मंत्री डॉ महेंद्र सिंह के काफिले को रोककर बताया कि 20 वर्षों से बना तुरी नाला का रपटा केन नदी की बाढ़ के आगोश में आकर किसानों की फसलें बर्बाद करने के साथ विद्यालय जा रहे नौनिहालों को भी काल के गाल में समेट लिया है ऐसे में 10 कोठी का पुल बनाया जाना जनहित में आवश्यक है।

वही उपस्थित जल शक्ति मंत्री ने कहा कि वह इस पुल को बनाए जाने को लेकर आगे की कार्यवाही करेंगे इस दौरान हमीरपुर महोबा लोकसभा क्षेत्र के सांसद पुष्पेंद्र सिंह चंदेल ने भी ग्रामीणों को आश्वासन दिया उपस्थित ग्रामीणों में मैया दिन सिंह जी सिंधनकला भाजपा, लखना के पूर्व प्रधान संजय सिंह प्रधान लसडा़ प्रतिनिधि, पूर्व प्रधान सिंधन कला सुदर्शन सिंह चंदेल जिला आईटी भाजपा प्रभारी उमेश सिंह चंदेल, प्रकाश सिंह सेंगर, धर्मेश सिंह आदि मौजूद रहे बता दे कि उक्त क्षेत्र मे करीब साठ हजारकी आबादी है और करीब 25000 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करता है, वही सिंधन कला के पूर्व मंडल अध्यक्ष मैया ने बताया कि 4 छात्रों की मौत रपटामें डूब जाने से हो चुकी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ