ओवरलोड ट्रक बस्ती से निकलने की वजह से मोहल्ले वासियों में आक्रोश

अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ 

जसपुरा। प्रदेश की योगी सरकार चाहे जितने दावे करें कि ओवरलोडिंग पर निरंतर कार्यवाही की जा रही हैं और सड़क के गड्ढा मुक्त हो चुके हैं लेकिन बांदा जिले में आज भी ओवरलोडिंग निरंतर चालू है आज बस्ती के अंदर से ओवरलोड ट्रक निकलने की वजह से मोहल्ले वासियों में आक्रोश देखने को मिला। आपको बता दें कि पूरा मामला जसपुरा कस्बे के गौरी रोड का है जहां के रहने वाले तीन दर्जन से अधिक ग्रामीणों ने जसपुरा थाने में प्रार्थना पत्र देकर ओवरलोड ट्रकों को गांव के बाहर से निकालने की मांग की जसपुरा बरेहटा मार्ग पर बालू मोरम के ओवरलोड ट्रक भरे हुए सैकड़ों ट्रक रोजाना जसपुरा पावर हाउस की बस्ती के अंदर से निकलते हैं।

जिसके कारण कई घरों के पीने वाले सप्लाई न टूट गए हैं पानी पीने की किल्लत उत्पन्न हो गई है और रोड भी ध्वस्त हो गया है संपूर्ण मार्ग में पानी भर गया है आने जाने वाले राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है ट्रक निकालने के कारण भूकंप होने लगता है जिससे मकान भी गिर सकते हैं कोई बड़ी घटना हो सकती और कई राहगीर और जानवरों के ट्रक के चपेट में आकर दुर्घटनाएं भी हो गई हैं आज मोहल्ले वासियों ने थाने में प्रार्थना पत्र देकर गुहार लगाई है ग्रामीणों ने बताया कि अगर जल्द से जल्द यह मांग पूरी नहीं होती तो चक्का जाम करेंगे जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।ज्ञापन देने के दौरान रंजीत सिंह सोहन छोटू, छेदु सिंह, सोहनलाल, दीपक, राज बहादुर, प्रेमचंद, सुनील, धर्मेंद्र, सुशील, दीपेंद्र आदि लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ