बांदा/ चिल्ला। पुलिस अधीक्षक बाँदा के कुशल निर्देशन,अपर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन, सीओ सदर के पर्यवेक्षण में व चिल्ला थाना प्रभारी नरेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में थाना क्षेत्र में अपराध एवं अपराधियों में अंकुश लगाए जाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना क्षेत्र के उपनिरीक्षक धर्मन्द्र सिंह अपने सहयोगी कांस्टेबल जनक सिंह यादव, गुलाब गुप्ता व रिकूटमेंट कांस्टेबल विकास सिंह के साथ में थाना क्षेत्र के पपरेन्दा चौकी अंतर्गत पपरेन्दा गांव में बीती देर रात को चैकिंग के दौरान एक नाबालिक बालक के पास से एक किलो सात सौ ग्राम सूखा गांजा बरामद किया। पकड़े गए अपराधी ने अपना नाम पुलिस को आदित्य पुत्र रामबाबू प्रजापति उम्र 16 साल निवासी ग्राम खप्टिहा कलाँ थाना पैलानी बताया।
वही इस बारे में सीओ सदर से पूछा गया था उन्होंने बताया अभी तक नाबालिक बच्चे चोरी में पकड़े जाते थे अब लोगों ने नाबालिग बच्चों से गोरख धंधा भी करवाने लगे हैं ।चिल्ला थाना प्रभारी नरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि पकड़े गए अपराधी के पास में दो कपड़े की पोटली में से एक कपड़े की पोटली में 50 ग्राम नमूना तथा दूसरी पोटली में एक किलो 650 ग्राम सूखा गांजा इस तरह से उसके पास में एक किलो सात सौ ग्राम सूखा गांजा के साथ मे एक मोबाइल वीवो कम्पनी का तथा 30 रुपए नगद बरामद किया गया। पकड़े गए अपराधी के ऊपर मुकदमा अपराध संख्या 105/21 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया है।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.