राजेश शास्त्री, संवाददाता
सिद्धार्थनगर। जनपद के इटवा विकास खण्ड अन्तर्गत प्राथमिक विद्यालय झकहिया में विद्यालय तो टीप-टॉप है परन्तु अध्यापक व बच्चों का टोटा दिख रहा है। एक ही अध्यापक विद्यालय चला रह हैं। जानकारी के अनुसार प्राथमिक विद्यालय झकहिया का भवन टाइल्स आदि लगा कर सुन्दर और सुसज्जित बनाया गया है। बाउंड्रीवाल के अन्दर फूलदार पौधे भी लगाए हैं। सहायक अध्यापक के अनुसार इस विद्यालय में 164 बच्चें नामांकित हैं। मंगलवार को 75 बच्चें मौदू मिले। यहां चार अध्यापकों की तैनाती है। प्रधानाध्यापक संजय कुमार, सहायक अध्यापक अंकुर यादव, शिक्षामित्र जंगबहादुर व विजय चन्द। परन्तु मंगलवार को मौके पर सिर्फ सहायक अध्यापक अंकुर यादव बच्चों को पढ़ाते मौजूद मिले।
बताया गया कि प्रधानाध्यापक एक दिन पहले से छुट्टी पर हैं। शिक्षामित्र जगबहादुर बच्चे का फीस जमा करने गए हैं। शिक्षामित्र विजय चन्द छुट्टी पर हैं। बच्चों की उपस्थिति पर बताया गया कि कल त्यौहार है, इस लिए आज बच्चे कम आए हैं। गांव के लोगों का कहना है कि जिस तरह से विद्यालय को टीप-टॉप बनाया गया है। उसी प्रकार यदि समय से अध्यापक मौजूद रहते तो बच्चों को और अच्छी शिक्षा मिलती तथा बच्चों की उपस्थिति भी अधिक रहती।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.