बांदा की संक्षिप्त खबरों को पढ़ें मात्र दो मिनट में

अरबिंद श्रीवास्तव 'ब्यूरो चीफ' एवं सहयोगी संवाददाता की खास रिपोर्ट

विशाल नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन आज

बांदा। तिंदवारी कस्बे में स्थित श्रीराम मैरिज हाउस में 14 नवंबर को प्रातः 9 से 2 बजे तक विशाल नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जानकारी देते हुए कार्यक्रम आयोजक व तिंदवारी विधानसभा के पूर्व विधायक दलजीत सिंह ने बताया कि इस निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर में सद्गुरू सेवा संघ ट्रस्ट जानकीकुंड चित्रकूट के नेत्र चिकित्सकों द्वारा मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण व नेत्र परीक्षण किया जायेगा। जिसमें नेत्र रोगियों को भर्ती कर उनकी आखां का निःशुल्क आपरेशन किया जायेगा। उन्होंने शिविर में पहुचंकर ज्यादा से ज्यादा मरीजों से लाभ लेने की अपील की है।

हनुमान मंदिर में सैकड़ो लोगों ने छका भंडारा

बाँदा। शरद ऋतु में बाबूलाल चौराह स्थित पुलिस कालोनी हनुमान मंदिर में  भजन कीर्तन पूजन का आयोजन किया गया है।आयोजक हनुमान भक्त कृषि विद्यालय के प्राचार्य राजेन्द्र गुप्ता व उनकी धर्म पत्नी दीप्ति गुप्ता ने  भंडारे का कार्यक्रम रखा था। भंडारे में  पहुंचकर सैकड़ो भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया हैं। भंडारे का कार्यक्रम देर रात तक चलता रहा है भंडारे के प्रसाद को सभी भक्त प्राप्त कर सके इसके लिए भक्त गण पूरे मन से सेवा में लगे दिखाई दिए। 

बताते है कि इस महा शक्ति पीठ हनुमान मंदिर में जो श्रद्धा मन से दर्शन करने आता है उसकी मनोकामना पूरी होती है। इस मौके पर अमित सेठ भोलू, संजय निगम अकेला, अरुण निगम, प्रकाश, शिवाधार गुप्ता के अलावा इंजीनियर कई विभाग के अधिकारी और विद्यालय के अध्यापक सहित तमाम भक्त मौजूद रहे।

समधान दिवस में एसडीएम व सीओ ने सुनी समस्याएं

जसपुरा/बांदा। जसपुरा थाना परिसर में आज शनिवार को पैलानी की उपजिलाधिकारी सुरभि शर्मा, सीओ सदर सत्य प्रकाश शर्मा की अध्यक्षता में समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जहाँ पर 3 मामलों से मौके पर एक का भी निस्तारण नही किया गया। इस मौके पर जसपुरा थाना प्रभारी सुनील कुमार सिंह, थाना क्षेत्र के सभी पुलिस कर्मी व राजस्व की टीम रही। 

पैलानी थाना में तहसीलदार पैलानी तिमराज सिंह की अध्यक्षता में समाधान दिवस में 13 मामलों में से 2 का निस्तारण किया गया। तहसीलदार के साथ मे पैलानी थाना प्रभारी उमेश कुमार सिंह, थाना के पुलिस कर्मी व राजस्व की टीम मौजूद रही। चिल्ला थाना परिसर में आयोजित समाधान दिवस की अध्यक्षता चिल्ला थाना प्रभारी नरेंद्र प्रताप सिंह ने किया जहां पर एक भी मामला नहीं आया।

बाइक की टक्कर से ई-रिक्शा पलटा, दो महिलाएं घायल

पैलानी/बांदा। पैलानी थाना क्षेत्र के पैलानी पुल के ऊपर आज शनिवार को इच्छा नवमी के उपलक्ष्य में आंवले के पेड़ के नीचे भोजन करने के लिए ई रिक्शा में बैठ कर जा रही दो महिलाओं को बाइक सवार ने टक्कर मार दिया जिस वजह से ई रिक्शा पलट गया। जिससे उसमें सवार दोनों महिलाएं घायल हो गई, जिनका इलाज टक्कर मारने वाले बाइक सवार ने पैलानी डेरा के निजी अस्पताल में करवाया।

बता दें कि थाना क्षेत्र के पुल के ऊपर पैलानी की दो महिलाएं ई रिक्शा में सवार हो कर पैलानी डेरा में आँवले के पेड़ के नीचे भोजन करने जा रही थी तभी पैलानी की ओर से पैलानी डेरा की तरफ जा रहे एक बाइक सवार ने पीछे से टक्कर मार दिया। ई रिक्शा के पीछे पीछे बाइक में चल रहे उन महिलाओं के परिजनों ने तुरन्त ही टक्कर मारने वाले बाइक सवार को पकड़ कर व दोनों घायल महिलाओं को पैलानी थाना लेकर गए।

जहाँ पर आपसी सहमति से टक्कर मारने वाले बाइक सवार ने दोनों घायल महिलाओं को इलाज के लिए पैलानी डेरा के एक निजी अस्पताल में ले कर गया,जहाँ पर उनका इलाज किया गया।हलाकि दोनों घायलों को मामूली चोटें लगी हुई है।

बाइक सवार ने पैदल जा रही महिलाओं को मारी टक्कर

पैलानी/बांदा। पैलानी थाना के अंतर्गत पैलानी कस्बे से पैदल पैलानी डेरा में इच्छा नवमी का त्यौहार मनाने जा रही विद्या शुक्ला पथरी शर्मा शुक्ला 30 वर्ष एवं निषाद शुक्ला पथरी पप्पू शुक्ला 32 वर्ष निवासी पैलानी जैसे ही केन नदी पुल के पास पहुंचे तभी बाइक सवार पैलानी से सैंपल लेकर वापस पलानी डेरा जा रहा था और बाइक अनियंत्रित होकर फायरमैन जा टकराई मौके पर दोनों तरफ से गाड़ियां लग गई तभी सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया।

आक्रोशित किसानों ने आवारा गोवंश को पशु आश्रय में रखे जाने को लेकर भरी हुंकार

पैलानी/बांदा। पैलानी तहसील क्षेत्र के सिंधन कला, सिंधन खुर्द, लसडा़, बस धरी, अदरी, मरझा, पड़ेरी, हरवंश पुरवा गुरगवा, तगड़ा डेरा पंडवन डेरा, बरुवन डेरा आदि गांव के आधा सैकड़ा ग्रामीणों ने पैलानी थाना में चल रहे संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंचकर तहसीलदार पैलानी तिमराज सिंह को चंदन कला में नवनिर्मित गौशाला को अविलंब संचालन के संदर्भ में प्रार्थना पत्र सौंपते हुए बताया कि 1 माह पूर्व से यहां लगभग 500 गाये आवारा घूम रही है जो खरीफ की फसल को नष्ट करने पर आमादा है अगर यही स्थिति रही तो रवि और फसल में वही फसलें चाहे गेहूं चना मसूर मटर अरहर की फसलें बर्बाद हो रही हैं।

इसके पूर्व भी उच्चाधिकारियों को लिखित व मुख्य रूप से अवगत कराया जा चुका है लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई है उन्होंने कहा कि यदि 15 नवंबर तक गौशाला को संचालित नहीं किया गया तो 16 नवंबर को 11 बजे तहसील के सामने किसान चक्का जाम करने के लिए मजबूर होंगे वही तहसीलदार पैलानी तमराज सिंह ने आश्वासन देते हुए कहा कि किसानों की समस्याएं गंभीर है।

शीघ्र निराकरण करा कर आना मवेशियों को गोवा सराय में भेजा जाएगा प्रार्थना पत्र देने में वालों में सिंधन कला प्रधान प्रतिनिधि छेदीलाल अदरी प्रधान उजैरखां एवं ग्राम प्रधान लसडा़ के पूर्व प्रधान एवं प्रधान प्रतिनिधि संजय सिंह चंदेल एवं पूर्व मंडल अध्यक्ष मैया दिन सिंह, धनंजय सिंह जगराम सिंह सेक्टर अध्यक्ष भाजपा बिनय सिंह बूथ अध्यक्ष, उमेश सिंह चंदेल जिला आईटी प्रभारी भाजपा, प्रकाश सिंह सेंगर आदि मौजूद रहे।

अक्षय नवमी के उपलक्ष्य में आंवला वृक्ष की पूजा कर भक्तों ने मांगा अक्षय वरदान

पैलानी/बांदा। पैलानी तहसील क्षेत्र के गांवों में आज शनिवार को अक्षय नवमी के उपलक्ष्य में भक्तों ने पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ आंवला वृक्ष की पूजा कर मांगा अक्षय वरदान।बता दें कि महिलाओं ने आज शनिवार को आंवलें के वृक्ष का विधि विधान से पूजन कर परिवार के लिए खुशहाली मांगी। आंवला वृक्ष का परिक्रमा करने के बाद सगे संबंधियों के साथ में बैठकर इच्छा भोजन किया। पूरे पैलानी तहसील क्षेत्र के हर आंवले के वृक्ष के नीचे आज महिलाओं का हुजूम देखने को मिला जो पहले पूजा कर रही थी फिर परिक्रमा करने के बाद में सभी लोग अपने घर से लाए हुए भोजन को कर रही थीं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ