घर-घर जाकर बढ़वायें युवा मतदाताओं के नाम : DM

घर-घर जाकर बढ़वायें युवा मतदाताओं के नाम :  DM

  • तिंदवारी क्षेत्र के पोलिंग बूथों का डीएम ने किया औचक निरीक्षण

अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ

बांदा। जिला निर्वाचन अधिकारी व जिलाधिकारी अनुराग पटेल द्वारा विधानसभा निर्वाचक क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष पुनरीक्षण अभियान के तहत रविवार को विधान सभा क्षेत्र तिन्दवारी के विभिन्न बूथों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान तहसीलदार सदर श्री पुष्पक उपस्थित रहें। जिलाधिकारी द्वारा प्राथमिक विद्यालय इन्दिरा पुरवा विकास खण्ड बड़ोखरखुर्द में निरीक्षण के दौरान बी0एल0ओ0 श्रीमती माया देवी, शिक्षामित्र उपस्थित पाई गई। बी0एल0ओ0 द्वारा बताया गया कि 01 नवम्बर, 2021 से अब तक फार्म-6 के 09, जिसमें 18 से 19 वर्ष की आयु के 03 आवदेन प्राप्त हुये है, फार्म-7 के 10 एवं फार्म-8 के शून्य आवेदन प्राप्त हुये है।

 प्राथमिक विद्यालय गोयरामुगली (कम्पोजिट) में बूथ संख्या-363 एवं 364 का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान बी0एल0ओ0 मो0 शरीफ खान, शिक्षामित्र एवं जुबैर अहमद, ग्राम रोजगार सेवक उपस्थित मिले। निरीक्षण के समय मौके पर उपस्थित बी0एल0ओ0 द्वारा बताया गया कि बूथ संख्या-363 में फार्म-6 के 14, फार्म-7 के 05 एवं फार्म-8 के 1 आवेदन प्राप्त हुये है। फार्म-6 में जिसमें 18 से 19 वर्ष की आयु की 03 महिला मतदाता द्वारा आवेदन किया गया। 80$ वर्ष के 13 मतदाता एवं दिव्यांगजन 06 मतदाता है। इसी प्रकार बूथ संख्या-364 कुल फार्म-6 के 03, फार्म-7 के 10 व फार्म-8 के 1 आवेदन प्राप्त हुये है। फार्म-6 में 18 से 19 वर्ष के 01 पुरूष मतदाता द्वारा आवेदन किया गया। 80$ मतदाता 13 है। 

इसी प्रकार जिलाधिकारी द्वारा पूर्व माध्यमिक विद्यालय गोयरामुगली में बने बूथ संख्या-360, 361 एवं 362 का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय बूथ संख्या-360 के बी0एल0ओ0 श्री मसहूद हुसैन उपस्थित मिले। मौके पर उपस्थित बी0एल0ओ0 द्वारा बताया गया कि इस बूथ में फार्म-6 के 17 आवेदन प्राप्त हुये जिनमें 18 से 19 वर्ष के मतदाता 10 (02 पुरूष एवं 08 महिला मतदाता) है, फार्म-7 के 6, फार्म-8 के 0 आवेदन प्राप्त हुये है। इस बूथ पर कुल 871 मतदाता पंजीकृत है।

 बूथ संख्या-361 के बी0एल0ओ0 नईम उल्ला खां शिक्षामित्र उपस्थित मिले। बी0एल0ओ0 द्वारा बताया गया कि इस बूथ पर अभी तक फार्म-6 के 23 आवेदन प्राप्त हुये है, जिनमें 18 से 19 वर्ष के 17 (08 महिला एवं 9 पुरूष मतदाता) आवेदन प्राप्त हुये है। फार्म-7 के 20 व फार्म-8 के 0 आवेदन प्राप्त हुये है। 80$ वर्ष के 07 व दिव्यांग मतदाता 03 है। इसी बूथ पर कुल 946 मतदाता पंजीकृत है।

बूथ संख्या-362 के बी0एल0ओ0 शिवदास यादव अनुदेशक उपस्थित मिले। इस बूथ पर अब तक फार्म-6 के 20 आवेदन प्राप्त हुये जिनमें 18 से 19 वर्ष की आयु के 07 आवेदन प्राप्त हुये है (03 महिला एवं 04 पुरूष)। फार्म-7 के 16 व फार्म-01 आवेदन प्राप्त हुये है। 80$वर्ष की आयु के 08 तथा 02 दिव्यांग मतदाता पंजीकृत है। इस बूथ पर कुल 818 मतदाता पंजीकृत है। इसी प्रकार पूर्व माध्यमिक विद्यालय परमपुरवा के बूथ संख्या-374 एवं प्राथमिक विद्यालय चिलेहटा के बूथ संख्या-347 का निरीक्षण किया गया।

जिलाधिकारी द्वारा निरीक्षण के दौरान बी0एल0ओ0 को निर्देशित किया गया कि घर-घर जाकर 18 से 19 वर्ष की आयु के नये मतदाताओं को फार्म-6 भरवाकर मतदाता सूची जोड़ा जाये तथा अधिक से अधिक महिला मतदाताओं को जोड़ा जाये एवं कोई भी पात्र मतदाता मतदाता सूची में शामिल कराये जाने से न छूटने पाये। उन्होंने कहा कि जो मतदाता मृतक हो चुके है या सिफटेड हो गये है व डुप्लीकेट मतदाता को चिन्हित करते हुये फार्म-7 भरवाकर मतदाता सूची से नाम हटवाया जाये।

उक्त कार्यक्रम के तहत अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) उमाकान्त त्रिपाठी द्वारा 15 बूथों, ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट व उपजिलाधिकारी सदर सुधीर कुमार द्वारा 03 बूथों, उपजिलाधिकारी बबेरू द्वारा 22, उपजिलाधिकारी अतर्रा द्वारा 20, उपजिलाधिकारी नरैनी द्वारा 21 बूथों एवं उपजिलाधिकारी पैलानी द्वारा 16 बूथों का निरीक्षण किया गया। इसी प्रकार तहसीलदार बबेरू द्वारा 23 बूथों, तहसीलदार अतर्रा द्वारा 15, तहसीलदार नरैनी द्वारा 16 एवं तहसीलदार पैलानी द्वारा पैलानी 15 बूथों का निरीक्षण किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ